20141216

औपचारिक इंडस्ट्री

सुपरस्टार रजनीकांत के पूरे परिवार ने इस वर्ष उनका जन्मदिन अलग अंदाज में मनाया. उन्होंने चेन्नई के थियेटर में जाकर आम दर्शकों के बीच रजनीकांत की फिल्म लिंगा देखी. इस दौरान गौर करने वाली बात यह थी कि वे फैन्स के बीच में ही बैठे थे. उन्होंने अपने लिए अलग से सीट रिजर्व कर नहीं रखी थी. बॉलीवुड व साउथ में फैन के अंदाज अलग हैं और उनके सेलिब्रिटी भी अलग मिजाज के हैं. बॉलीवुड में एक दशक बीत चुके हैं. लेकिन अब सेलिब्रिटीज अपनी फिल्मों की स्क्रीनिंग में आम लोगों के साथ शिरकत करना हरगिज मंजूर नहीं करते. जबकि इसी बॉलीवुड में किसी दौर में एक मुहूर्त शॉट में इंडस्ट्री के कई दिग्गज शामिल हो जाते थे. फिल्म अंदाज अपना अपना के मुहूर्त में धर्मेंद्र व सचिन जैसे कई शख्स मौजूद थे. हालांकि अब पहले की तरह फिल्मों के मुहूर्त का प्रचलन भी नहीं. अब केवल बी ग्रेड फिल्मों का ही मुहूर्त होता है. बड़ी फिल्मों के तो प्रोमो की लांचिंग होती है. और सबकुछ भव्य होता है. अब औपचारिकता पूरी करने के लिए भी कलाकार एक दूसरे के जश्न में शामिल नहीं होते. लांचिंग के दौरान केवल फिल्म के कलाकार ही मौजूद होते हैं. कई फिल्मों में तो फिल्म के पूरे कास्ट को भी निमंत्रण नहीं मिलता. पिछली बार यमला पगला दीवाना 2 के म्यूजिक लांच पर काफी कलाकार मौजूद थे.लेकिन यह अपवाद था. अब तारीफ करनी भी है तो टिष्ट्वटर पर एक दूसरे की तारीफ कर दी जाती है. मगर दक्षिण में अब भी सेलिब्रिटीज और फैन के बीच पूरी तरह औपचारिक रिश्ता नहीं रहा है. यह बात जगजाहिर है कि रजनीकांत अपने प्रशंसकों से बिल्कुल अपने अंदाज में मिलना जुलना पसंद करते हैं. पिछले दिनों तो एक फिल्म की बड़ी कामयाबी में उस फिल्म के लीड कलाकारों के सिवा फिल्म के कलाकारों को भी निमंत्रण नहीं था. रिश्ते अब सिमट रहे हैं. मौसमों की तरह.

No comments:

Post a Comment