20141203

रेखा की सुपर नानी

 लीजेंडरी अभिनेत्री रेखा की फिल्म सुपर नानी दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है और इसी दिन शाहरुख खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर रिलीज हो रही है.यह संयोग है कि शाहरुख खान को उनक े फिल्मी करियर का पहला फिल्मफेयर अवार्ड रेखा के हाथों से ही मिला था और उसके बाद यह सिलसिला कई सालों तक जारी रहा. रेखा सुपरस्टार हैं. लेकिन बॉक्स आॅफिस पर शाहरुख से फिलहाल बड़ी सुपरसितारा नहीं. उनकी फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ है. लेकिन ट्रेलर देख कर निराशा यह हो रही कि रेखा जैसी अभिनेत्री को लेकर आज के दौर में भी 80 के दशक वाली लाउड एक्टिंग कराने की सोच निर्देशक के मन में कैसे आयी. आज जो फिल्में बन रही हैं. यह तो सबसे बेहतरीन दौर है, जब रेखा जैसी अभिनेत्री से वैसे किरदार कराये जाते. जो उन्होंने अब से पहले नहीं किये हैं. रेखा रियल और रील दोनों में पहले भी कई फिल्मों में सशक्त महिला के रूप में नजर आ चुकी हैं और उनके जो संवाद सुपर नानी में गूंज रहे. पहले भी सुने जा चुके हैं. जबकि रेखा जब इतने सालों के बाद फिल्मों में आ रहीं तो उन्हें भी ऐसे कांसेप्ट चुनने चाहिए जो उनकी प्रतिभा को निखार सकें. उनसे बेहतरीन किरदार उनकी समकक्ष अभिनेत्रियां डिंपल, श्रीदेवी हैं. जो अपने मिजाज से अच्छी फिल्मों का चुनाव कर रही हैं. हालांकि रेखा ने अपनी जिंदगी में हमेशा अलग सोच की रेखा खींच रखी हैं. वे खिलाड़ियों की खिलाड़ी व तमाम वैसी फिल्में करती रहीं, जिसमें वे औसत भूमिकाओं में ही थीं. जिस दौर में लोग ब्रांड अंबैस्डर बनने के लिए तरपते रहते हैं. उस दौर में रेखा ने एक ऐसे चॉकलेट  के विज्ञापन में आने की रजामंदी दी, जिसमें वह होकर भी नहीं. इससे स्पष्ट है कि रेखा अब भी बहुत ज्यादा व्यवसायिक सोच में यकीन नहीं करतीं. वे अब भी दिल से काम कर रहीं. दिमाग से नहीं

No comments:

Post a Comment