20141203

बिग बॉस का वायुयान


बिग बॉस के आठवें संस्करण की शुरुआत हो चुकी है. शो के प्रतिभागी भी दर्शकों के सामने आ चुके हैं. इस बार इन प्रतिभागियों को बिग बॉस का आलिशान घर नहीं, बल्कि एक वायुयान के आकार के सेट पर रखा जा रहा है. यूं तो सेलिब्रिटीज के लिए यह बड़ी बात नहीं. चूंकि वे इन दिनों जितनी यात्रा करते हैं. विमान ही उनका दूसरा घर होता है. लेकिन उस विमान में और बिग बॉस के घर के विमान सेट पर में काफी अंतर हैं. सेलिब्रिटीज अपने लिए प्राइवेट विमान रखते हैं और उन विमानों में उनकी सुख सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाता है. शाहरुख खान उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक हैं, जिनके प्राइवेट विमान में वे सारी सुख सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो एक होटल में होती हैं. जाहिर है वह सुख सुविधा सफर को सुहाना बना देती है. लेकिन बिग बॉस के इस सेट पर वे सुख सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं. सो, उनका यह सफर आसान नहीं होगा. आठवें संस्करण तक पहुंचते पहुंचते बिग बॉस को अपने शो की लोकप्रियता बरकरार रखने के लिए ऐसे नये आइडिया लेकर आना जरूरी था. शायद इसलिए उन्होंने इस कांसेप्ट को चुना है. लेकिन शो के प्रतिभागियों के चुनाव को देख कर यह स्पष्ट है कि बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए अब सेलिब्रिटीज की संख्या घटती जा रही है. चूंकि इस बार ऐसे कोई भी प्रतिभागी नहीं, जो बेहद लोकप्रिय हों. या बहुत ज्यादा विवादित हों. मुमकिन हो कि कम से कम इसके बाद कलर्स चैनल किसी अलग अंदाज के शो को लाने की तैयारी करें. बेहतर हो कि यह शो चैनल से टेकआॅफ करे. सलमान में भी वह ऊर्जा नजर नहीं आयी है. हालांकि आने वाले एपिसोड ही यह तय कर पायेंगे कि यह शो इस बार अपनी लोकप्रियता को कायम रखने में कायम हो पाता है कि नहीं. चूंकि केवल कांसेप्ट अच्छे होने के आधार पर इसकी सफलता का दावा नहीं किया जा सकता

No comments:

Post a Comment