20141203

स्टार का फीस मीटर


आशुतोष ग्वारिकर की फिल्म मोहनजोदड़ो के लिए ऋतिक रोशन ने 150 दिन दिये हैं. ऋतिक ने तय किया है कि वे इस फिल्म के प्रॉफिट शेयर में भागीदार नहीं बनेंगे. इसलिए उन्होंने पहले ही 50 करोड़ की फीस ले ली है. लेकिन ऋतिक ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर 150 दिन से एक दिन भी आगे बढ़े तो उनकी फीस भी बढ़ जायेगी. स्पष्ट है कि बॉलीवुड में अब स्टार्स अपनी फीस को लेकर इस तरह प्रोफेशनल हो गये हैं कि वे अपना मीटर एक दिन भी जाया नहीं करना चाहते. हालांकि बॉलीवुड में यह प्रोफेशनल बर्ताव दिखाना भी जरूरी है. चूंकि कई बार कलाकार बेफिजूल निर्माता निर्देशक की वजह से अपने दिन बर्बाद करते हैं. आशुतोष गंभीर निर्देशक हैं और जाहिर सी बात है वे फिल्म को तय समय में पूरी करने की कोशिश भी करेंगे. हालांकि उन्हें जो मौका आमिर खान की फिल्म लगान में मिला. वह हर बार नहीं मिल सकता. वह आमिर खान ही थे, जिन्होंने फिल्म की शूटिंग के बढ़ते दिनों के बावजूद अपना पैर पीछे नहीं किया. आशुतोष भी यह बात जानते हैं कि लगान रोज रोज नहीं बन सकती. लेकिन उन्होंने जिस विषय का चुनाव किया है. वह कठिन है और उसे फिल्मी परदे पर उतारना एक चुनौती से कम नहीं हैं. हो सकता है कि उन्हें कुछ दिनों के लिए डेट्स आगे बढ़ाने की भी नौबत आये. ऐसे में निर्देशक को पूरी तरह से कांट्रैक्ट के मुताबिक चलने के लिए मजबूर करना एक अलग सोच है. किसी जमाने में प्राण साहब की बहन के देहांत के बारे में जब मनोज कुमार को ज्ञात हुआ तो उन्होंने प्राण साहब को कहा कि वे कोलकाता चले जायें. लेकिन प्राण ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे फिल्म की शूटिंग नहीं छोड़ सकते. क्योंकि इससे कई लोगों की रोजी रोटी जुड़ी है. वह वक्त था. जब पूरी टीम को एक इकाई के रूप में देखा जाता था. अब यह संभव नहीं. 

No comments:

Post a Comment