20141203

जिंदगी में दार्शनिक सोच

रितिक रोशन की फिल्म बैंग बैंग आज रिलीज हो रही है. रितिक रोशन ने अपनी बातचीत में कहा है कि यह फिल्म मेरे लिए जिंदगी का इंटरवल है. चूंकि इसी दौरान उनकी निजी जिंदगी में तूफान आया और उनका व सुजैन का कई सालों पुराना रिश्ता थमा. दोनों अलग हुए. रितिक शुरुआती दिनों से ही आध्यात्मिक रहे हैं. आध्यात्मिक इस संदर्भ में नहीं कि उन्हें मंदिरों में दर्शन करते या भक्ति करते देखा गया है. लेकिन उनकी बातों में दार्शनिक नजरिया साफ झलकता है. रितिक को बचपन से हकलाने की बीमारी हैं. लेकिन बचपन से लेकर अब तक वह इससे जूझ रहे. डॉक्टरों के मना करने के बावजूद वह एक् शन फिल्में लगातार कर रहे हैं. इसमें कोई संदेह नहीं कि रितिक अन्य सुपरस्टार्स की तुलना में अपने किरदार में शारीरिक और बौद्धिक दोनों तरह से काफी मेहनत करते हैं. इसलिए उन्हें अपनी फिल्मों पर पूरा विश्वास होता है. लेकिन निजी जिंदगी में वे खुद मानते. कुछ भी तय नहीं होता. सो, कुछ भी हो सकता है. वे इन दिनों हर जगह खुश रहने की कोशिश कर रहे हैं. वे कोशिश करते हैं कि उनसे सुजैन से संबंधित सवाल न पूछे जायें. लेकिन वह इन सवालों का जवाब घूमा फिर कर देते हैं. अपनी दार्शनिक बातों से. इससे स्पष्ट है कि वह इन सवालों से पीछा छुड़ाना चाहते. उनका प्यार बचपन का प्यार था. और दोनों की जोड़ी सफल शादीशुदा फिल्मी जोड़ी मानी जाती थी. लेकिन रिश्ते को टूटने के लिए एक खरोच भी काफी होती है. यों भी फिल्मी हस्तियों की जिंदगी उनके घर पर कम. वैनिटी वैन में अधिक बीतती है. लेकिन फिलवक्त रितिक को वह घर चाहिए, जहां उन्हें सुकून मिले और वह इसकी तलाश ही अपने काम में ढूंढ़ रहे हैं. गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण जब रणबीर से अलग हुईं तो उन्होंने खुद को काम में झोक दिया. नतीजा यह है कि आज वह शीर्ष पर हैं. बेहतर हो कि रितिक अपने जज्बे को बरकरार ही रखें.

No comments:

Post a Comment