20141203

आनेवाले दौर के सितारे


अमिताभ बच्चन पिछले दिनों दिल्ली में शूटिंग कर रहे थे. और वहां किसी बच्चे ने उन्हें देख कर अपनी मां से पूछा कि मम्मा, यह अभिषेक बच्चन के पापा है न...अमिताभ बच्चन ने अपने टिष्ट्वटर पर लिखा कि हर पिता यह बात सुनना चाहता था कि उन्हें अपने बेटे के नाम से पुकारा जाये. अमिताभ बच्चन हर पीढ़ी के लिए ऊर्जा का स्रोत हैं. निस्संदेह उम्रदराज हो जाने के बावजूद जब वह सामने होते हैं तो उनका व्यक्तित्व व उनके चेहरे का तेज मोह लेता है. लेकिन इन तमाम लोकप्रियता के बावजूद अमिताभ को इस बात की कमी कहीं न कहीं खलती है कि उनके बेटे अभिषेक को अब तक अमिताभ बच्चन के बेटे होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. ऐसे में भीड़ में ही सही किसी और संदर्भ में ही सही जब उन्हें किसी बच्चे के मुख से यह सुनने का मौका मिलता है कि वह अभिषेक बच्चन के पिता हैं,तो शायद यह उनके करियर में पहली मर्तबा होगा. सो, वे उसी एक  वाक्य से आस लगा लेते हैं कि शायद आनेवाले जेनरेशन में उनके बेटे के चाहनेवाले दर्शक बनेंगे. उनके बेटे की फिल्मों को लोग उनकी फिल्मों से अधिक पसंद करेंगे. यह संभव भी है. चूंकि जिन बच्चों की उम्र फिलवक्त 5 साल से कम हैं. अगर वाकई अभिषेक सक्रिय रहे तो वे दर्शक बड़े होकर अभिषेक के नाम से अमिताभ को जानने लगेंगे. उस दौर में वरुण धवन डेविड धवन के बेटे नहीं, श्रद्धा शक्ति कपूर की बेटी नहीं और आलिया महेश भट्ट की बेटी नहीं होंगी. जैसे वर्तमान में हम काजोल को उनकी मां के नाम से नहीं जानते, मोहनिश बहल को नूतन के बेटे के नाम से नहीं जानते. बदलते दौर के साथ ये सितारें खुद को स्थापित कर अपनी एकल पहचान बनाने में सार्थक होंगे. यह संकेत है कि आनेवाली पीढ़ी के लिए कौन से सितारें महत्वपूर्ण होंगे और कौन से नहीं

No comments:

Post a Comment