फिल्म तेवर का ट्रेलर लांच हो चुका है. फिल्म में अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा व मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह अर्जुन कपूर के होम प्रोडक् शन की फिल्म है. फिल्म के निर्माता अर्जुन के पिता बोनी कपूर व चाचा संजीव कपूर हैं. और शायद यही वजह है कि ट्रेलर में हर जगह बस अर्जुन ही अर्जुन नजर आ रहे हैं. अर्जुन की इससे पहले सोलो परफॉरमेंस वाली फिल्म की बात की जाये तो टू स्टेट्स ही सबसे सफल रही है. वरना, फिल्म गुंडे में सारी वाहवाही रणवीर सिंह ले गये. और इशकजादे में लोगों ने परिणीति को पसंद किया. लेकिन इस फिल्म में अर्जुन फोकस में हैं. और उन्होंने अपनी संवाद अदायगी में काफी मेहनत की है. यह नजर भी आ रहा है. उन्हीं की बहन सोनम कपूर ही होम प्रोडक् शन वाली फिल्म खूबसूरत को हाल ही में बड़ी सफलता मिली है. तो क्या यह मान लिया जाये कि सितारे अपने होम प्रोडक् शन वाली फिल्मों में अलग अंदाज में काम करते हैं. अभिनय को लेकर भी उनकी यह स्ट्रेजी होती है कि उन्हें होम प्रोडक् शन की फिल्मों को अतिरिक्त ऊर्जा और क्षमता दिखानी है. दरअसल, कलाकार अपने होम प्रोडक् शन फिल्मों में अभिनय के तेवर दिखाते हैं . चूंकि उनके साथ साथ उनके होम प्रोडक् शन की नाक भी दांव पर होती है. शाहरुख खान अपने होम प्रोडक् शन की फिल्मों का सबसे ज्यादा प्रोमोशन करते हैं. फिल्म की रिलीज के बाद भी वे प्रोमोशन से जुड़े रहते हैं. स्पष्ट है कि हम सभी को अपने घर से बेहद प्यार होता है और हर व्यक्ति अपना कंफर्ट जोन घर पर ही महसूस करता है. और उसी कंफर्ट जोन में वे खुद को निखारने की ज्यादा कोशिश करता है. कलाकारों के साथ भी शायद ऐसी ही बात है. हालांकि कोशिश तो एक कलाकार की यही होनी चाहिए कि वे हर जगह अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने की कोशिश करें.
My Blog List
20141203
होम प्रोडक् शन में तेवर
फिल्म तेवर का ट्रेलर लांच हो चुका है. फिल्म में अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा व मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह अर्जुन कपूर के होम प्रोडक् शन की फिल्म है. फिल्म के निर्माता अर्जुन के पिता बोनी कपूर व चाचा संजीव कपूर हैं. और शायद यही वजह है कि ट्रेलर में हर जगह बस अर्जुन ही अर्जुन नजर आ रहे हैं. अर्जुन की इससे पहले सोलो परफॉरमेंस वाली फिल्म की बात की जाये तो टू स्टेट्स ही सबसे सफल रही है. वरना, फिल्म गुंडे में सारी वाहवाही रणवीर सिंह ले गये. और इशकजादे में लोगों ने परिणीति को पसंद किया. लेकिन इस फिल्म में अर्जुन फोकस में हैं. और उन्होंने अपनी संवाद अदायगी में काफी मेहनत की है. यह नजर भी आ रहा है. उन्हीं की बहन सोनम कपूर ही होम प्रोडक् शन वाली फिल्म खूबसूरत को हाल ही में बड़ी सफलता मिली है. तो क्या यह मान लिया जाये कि सितारे अपने होम प्रोडक् शन वाली फिल्मों में अलग अंदाज में काम करते हैं. अभिनय को लेकर भी उनकी यह स्ट्रेजी होती है कि उन्हें होम प्रोडक् शन की फिल्मों को अतिरिक्त ऊर्जा और क्षमता दिखानी है. दरअसल, कलाकार अपने होम प्रोडक् शन फिल्मों में अभिनय के तेवर दिखाते हैं . चूंकि उनके साथ साथ उनके होम प्रोडक् शन की नाक भी दांव पर होती है. शाहरुख खान अपने होम प्रोडक् शन की फिल्मों का सबसे ज्यादा प्रोमोशन करते हैं. फिल्म की रिलीज के बाद भी वे प्रोमोशन से जुड़े रहते हैं. स्पष्ट है कि हम सभी को अपने घर से बेहद प्यार होता है और हर व्यक्ति अपना कंफर्ट जोन घर पर ही महसूस करता है. और उसी कंफर्ट जोन में वे खुद को निखारने की ज्यादा कोशिश करता है. कलाकारों के साथ भी शायद ऐसी ही बात है. हालांकि कोशिश तो एक कलाकार की यही होनी चाहिए कि वे हर जगह अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने की कोशिश करें.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment