20130903

नकली वेबसाइट व इमेज


 इन दिनों रणवीर सिंह बेहद परेशान हैं. उनकी परेशानी की बड़ी वजह यह है कि उनके नाम पर किसी ने फर्जी वेबसाइट बना कर लड़कियों से बिकनी वाली तसवीरें मांगी है और लड़कियों को झांसा दे रहा है कि वह तसवीरें वह सिद्धार्थ रॉय कपूर को दिखायेगा. रणवीर को जब इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत एक् शन लिया और अपने वकीलों से बात कर कार्यवाही शुरू की. कुछ दिनों पहले महेश भट्ट  के नाम से भी फर्जी वेबसाइट बना कर लड़कियों को आॅडिशन और फिल्में दिलाने की आड़ में झूठ बोला जा रहा था. आखिरकार जब महेश भट्ट ने तय किया कि वे इसे और नजर अंदाज नहीं करेंगे. तब वह एक् शन में आये और नकली महेश भट्ट की तफ्तीश पूरी हुई. दरअसल, सेलिब्रिटिज के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाना आज के दौर में सबसे आसान तरीका है. चूंकि इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट का ही जमाना है. और ज्यादातर युवा इस पर कुछ ज्यादा ही यकीन करते हैं. दूसरी बात यह भी है कि आज भी ऐसे कई युवा लड़के लड़कियां हैं जो आसानी से बॉलीवुड का हिस्सा बनना चाहती हैं और यही वजह है कि वह हमेशा आसान तरीका चुनती हैं. फेसबुक साइट पर भी ऐसे कई फर्जी वेबसाइट और अकाउंट मिल जायेंगे जो सेलिब्रिटी के नाम पर आपको झांसे में डालने की कोशिश करते हैं. लेकिन बाद में जानकारी मिलती है कि वह फेक हैं. इतने सालों में भी लोगों को अब तक यह बात पूरी तरह समझ नहीं आयी है कि हिंदी सिनेमा या किसी भी सिनेमा की इंडस्ट्री में एंट्री लेने के लिए ऐसे अजीबोगरीब रास्तों का इस्तेमाल कर कभी मंजिल तक नहीं पहुंचा जा सकता है. इससे स्थापित कलाकारों की कई बार इमेज तो बिगड़ती ही है. उन्हें कई मुसीबतों का भी सामना करना पड़ता है. सो, यह बेहद जरूरी है कि स्टार्स इन गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखें.

No comments:

Post a Comment