20130903

सितारे व उनके सोशल साइट


 सलमान खान ने यह घोषणा की थी कि वे खुद फेसबुक पर हैं. लेकिन उनके फेसबुक के पोस्ट की स्टेटस देखने के बाद इस बात का साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि वह पोस्ट खुद सलमान नहीं कर रहे. चूंकि प्राय: सलमान के पोस्ट में कई तरह के जोक्स होते हैं. कुछ ऐसे भी जोक्स होते हैं, जो सलमान के व्यवहार से बिल्कुल विपरीत होते हैं. कुछ जोक्स अश्लील भी होते हैं. सलमान परदे पर कभी भी इंटिमेट सीन नहीं करते. ऐसे में ऐसा कैसे हो सकता है कि वे फेसबुक जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर ऐसी बातें लिखें. एक दिन सलमान के पोस्ट पर ही कुछ जोड़ियों की तसवीर थी और उन्हें फॉलो करनेवाले लोगों से पूछा गया था कि बताएं कौन है बेस्ट जोड़ी. सलमान आम तौर पर इस स्वभाव के है ही नहीं. हो सकता है कि उन्होंने अपना फेसबुक साइट लांच जरूर कर दिया हो, लेकिन इसके बाद वे इस पर बहुत ज्यादा सक्रिय न हों और सलमान ने जिन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है, वह इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन इससे छवि सलमान की ही खराब हो रही है. एक बड़ी विडंबना यह भी है कि हमारे हिंदी सिनेमा जगत के लोगों ने अपने आस पास ऐसे कई लोगों की जमात इकट्ठा कर रखी है कि लोग उनके नाम का गलत इस्तेमाल करते हैं. माधुरी दीक्षित ने हाल ही में अपने वर्षों से साथ रहे पीआर मैनेजर रिकु नाथ को इसलिए खुद से अलग किया. कई कारण बताये जा रहे हैं इसके कि रिकु माधुरी से अधिक नखरे दिखाने लगे थे. वे माधुरी की जगह खुद इस तरह बात रखते थे कि माधुरी ने ऐसा कहा है और इससे माधुरी की छवि धुमिल हो रही थी. दरअसल, हकीकत यही है कि हिंदी फिल्मों के कलाकार बुद्धिजीवी नहीं. वे चालाक भले हैं. सो, कभी कभी उन्हें अपनी ही पैर पर कुल्हाड़ी मारनी पड़ती है. जबकि उन्हें अपनी छवि का ख्याल रखना चाहिए.

No comments:

Post a Comment