सलमान खान और शाहरुख खान ने एक दूसरे को एक इफ्तार पार्टी में गले लगाया और अपने पुराने गिले शिकवे को दूर कर दिया. सलमान ने सामने से शाहरुख से पहल की और दोनों ने साथ साथ इफ्तार पार्टी मनायी. पिछले लंबे अरसे से दोनों में अनबन थी और इसका फायदा पूरी मीडिया बार बार उठाती रही है. दोनों के बीच की दुश्मनी से मीडिया को लगातार मसाला मिलता रहा है. सबके मन में यह प्रश्न है कि आखिर सलमान ने कैसे शाहरुख से दोस्ती कर ली. जबकि वह हमेशा अड़ियल रहे हैं. शाहरुख ने सामने से दोस्ती करने की कोशिश की फिर भी वह नहीं माने. तो आखिर उस दिन ऐसी क्या खास बात रही होगी. ऐसा हो सकता है कि आनेवाले वक्त में सलमान को 10 साल की सजा होनेवाली है. ऐसे में सलमान के मन में शायद यह बात हो कि दस सालों के बाद न जाने जिंदगी कहां होगी. शायद यह बात उनके मन में घर कर गयी हो और उन्होंने अपने गिले शिकवों को दूर करने की कोशिश की हो. सलमान ने वाकई पहल करके ये तो साबित कर दिया है कि वे वाकई निश्छल हैं वे बहुत प्री प्लानिंग नहीं करते. उनके मन में जो भी आये. वे कर जाते हैं. सलमान ने कभी नहीं सोचा होगा और न ही शाहरुख ने सोचा होगा कि दोनों अचानक गले मिलेंगे एक हो जायेंगे, इस मेल से हिंदी सिनेमा में एक नयी शुरुआत हुई है. यह सच है कि दोनों के रिश्तों में आयी दरार पूरी तरह शायद ही मिट पाये. लेकिन अब कम से कम मीडिया को दोनों की दुश्मनी की खबरें बनाने का मौका नहीं मिलेगा. शाहरुख ने टिष्ट्वटर पर इस बात की खुशी व्यक्त की है. लेकिन सलमान ने चुप्पी साध रखी है. और हो सकता है कि एक बार सलमान को यह बात फिर से बुरी लगे कि शाहरुख फिर से बयानबाजी कर रहे हैं. कुछ बातों पर मौन धारण करना ही रिश्तों की नींव कायम रखता है.
My Blog List
20130903
एक नयी दोस्ती की पहल
सलमान खान और शाहरुख खान ने एक दूसरे को एक इफ्तार पार्टी में गले लगाया और अपने पुराने गिले शिकवे को दूर कर दिया. सलमान ने सामने से शाहरुख से पहल की और दोनों ने साथ साथ इफ्तार पार्टी मनायी. पिछले लंबे अरसे से दोनों में अनबन थी और इसका फायदा पूरी मीडिया बार बार उठाती रही है. दोनों के बीच की दुश्मनी से मीडिया को लगातार मसाला मिलता रहा है. सबके मन में यह प्रश्न है कि आखिर सलमान ने कैसे शाहरुख से दोस्ती कर ली. जबकि वह हमेशा अड़ियल रहे हैं. शाहरुख ने सामने से दोस्ती करने की कोशिश की फिर भी वह नहीं माने. तो आखिर उस दिन ऐसी क्या खास बात रही होगी. ऐसा हो सकता है कि आनेवाले वक्त में सलमान को 10 साल की सजा होनेवाली है. ऐसे में सलमान के मन में शायद यह बात हो कि दस सालों के बाद न जाने जिंदगी कहां होगी. शायद यह बात उनके मन में घर कर गयी हो और उन्होंने अपने गिले शिकवों को दूर करने की कोशिश की हो. सलमान ने वाकई पहल करके ये तो साबित कर दिया है कि वे वाकई निश्छल हैं वे बहुत प्री प्लानिंग नहीं करते. उनके मन में जो भी आये. वे कर जाते हैं. सलमान ने कभी नहीं सोचा होगा और न ही शाहरुख ने सोचा होगा कि दोनों अचानक गले मिलेंगे एक हो जायेंगे, इस मेल से हिंदी सिनेमा में एक नयी शुरुआत हुई है. यह सच है कि दोनों के रिश्तों में आयी दरार पूरी तरह शायद ही मिट पाये. लेकिन अब कम से कम मीडिया को दोनों की दुश्मनी की खबरें बनाने का मौका नहीं मिलेगा. शाहरुख ने टिष्ट्वटर पर इस बात की खुशी व्यक्त की है. लेकिन सलमान ने चुप्पी साध रखी है. और हो सकता है कि एक बार सलमान को यह बात फिर से बुरी लगे कि शाहरुख फिर से बयानबाजी कर रहे हैं. कुछ बातों पर मौन धारण करना ही रिश्तों की नींव कायम रखता है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment