ऐश्वर्य राय बच्चन हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में शामिल हुई. उन्होंने जब से ब्रेक लिया है. लगातार उन पर इस सवाल का प्रहार जारी है कि आखिर ऐश वापसी कब करेंगी. कुछ दिनों पहले खबर थी कि ऐश संजय लीला भंसाली की फिल्म में आयटम नंबर करने वाली हैं.लेकिन उन्होंने अपना यह निर्णय बदल दिया. हाल ही में जिस इवेंट में ऐश शामिल हुई थीं. उनसे यह सवाल पूछे गये थे कि क्या वजह है कि हिंदी सिनेमा की सीनियर अभिनेत्रियों को आयटम नंबर ज्यादा आॅफर किये जा रहे हैं. ऐश इस प्रश्न परर भड़क उठीं. उन्होंने साफतौर पर तो नहीं लेकिन अपने एक्सप्रेशन से बता दिया कि उन्हें सीनियर अभिनेत्री कहलाना न तो पसंद है और न ही उन्हें आयटम नंबर के बारे में कोई बात करनी है. कुछ सालों पहले ऐश ने कजरारे और इश्क कमीना जैसे आयटम नंबर पर डांस किया था. हां, उस वक्त उनकी शादी नहीं हुई थी. तो क्या यह हकीकत है कि बॉलीवुड में शादी के बाद महिलाओं के लिए स्थिति बदल जाती हैं. उन्हें अपने काम के स्वभाव को चुनने के लिए उन्हें अपने परिवार से सलाह मशवरा करना होता है. जिस ऐश ने खुशी से इश्क कमीना और कजरारे जैसे आयटम सांग किये थे. आज वह इससे न सिर्फ कतरा रही हैं. बल्कि वे ऐसे प्रश्नों का जवाब देने में कतरा रही हैं. वही दूसरी तरफ करीना ने अपनी शादी के तुरंत बाद फेविकॉल नंबर किया था. उस वक्त शर्मिला करीना से नाराज भी हुई थीं. उनका मानना था कि करीना को इस तरह के आयटम नंबर नहीं करने चाहिए. आखिर क्यों इन दिनों आयटम नंबर को अभिनय का हिस्सा नहीं माना जाता. निस्संदेह कई फिल्मों में जबरन और डबल मिनिंग वाले आयटम नंबर डाले जाते हैं. लेकिन कई बार यह जरूरत भी बन जाता है. लेकिन इसे लेकर लोगों की सोच में कोई बदलाव नहीं आ रहा और न ही बदलाव आने की गुंजाईश है.
My Blog List
20130903
आयटम सांग में अभिनेत्री
ऐश्वर्य राय बच्चन हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में शामिल हुई. उन्होंने जब से ब्रेक लिया है. लगातार उन पर इस सवाल का प्रहार जारी है कि आखिर ऐश वापसी कब करेंगी. कुछ दिनों पहले खबर थी कि ऐश संजय लीला भंसाली की फिल्म में आयटम नंबर करने वाली हैं.लेकिन उन्होंने अपना यह निर्णय बदल दिया. हाल ही में जिस इवेंट में ऐश शामिल हुई थीं. उनसे यह सवाल पूछे गये थे कि क्या वजह है कि हिंदी सिनेमा की सीनियर अभिनेत्रियों को आयटम नंबर ज्यादा आॅफर किये जा रहे हैं. ऐश इस प्रश्न परर भड़क उठीं. उन्होंने साफतौर पर तो नहीं लेकिन अपने एक्सप्रेशन से बता दिया कि उन्हें सीनियर अभिनेत्री कहलाना न तो पसंद है और न ही उन्हें आयटम नंबर के बारे में कोई बात करनी है. कुछ सालों पहले ऐश ने कजरारे और इश्क कमीना जैसे आयटम नंबर पर डांस किया था. हां, उस वक्त उनकी शादी नहीं हुई थी. तो क्या यह हकीकत है कि बॉलीवुड में शादी के बाद महिलाओं के लिए स्थिति बदल जाती हैं. उन्हें अपने काम के स्वभाव को चुनने के लिए उन्हें अपने परिवार से सलाह मशवरा करना होता है. जिस ऐश ने खुशी से इश्क कमीना और कजरारे जैसे आयटम सांग किये थे. आज वह इससे न सिर्फ कतरा रही हैं. बल्कि वे ऐसे प्रश्नों का जवाब देने में कतरा रही हैं. वही दूसरी तरफ करीना ने अपनी शादी के तुरंत बाद फेविकॉल नंबर किया था. उस वक्त शर्मिला करीना से नाराज भी हुई थीं. उनका मानना था कि करीना को इस तरह के आयटम नंबर नहीं करने चाहिए. आखिर क्यों इन दिनों आयटम नंबर को अभिनय का हिस्सा नहीं माना जाता. निस्संदेह कई फिल्मों में जबरन और डबल मिनिंग वाले आयटम नंबर डाले जाते हैं. लेकिन कई बार यह जरूरत भी बन जाता है. लेकिन इसे लेकर लोगों की सोच में कोई बदलाव नहीं आ रहा और न ही बदलाव आने की गुंजाईश है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment