विद्या बालन दिन में एक बार मेकअप करने के बाद दोबारा मेकअप करना पसंद नहीं करतीं. उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे रूप में कैसी नजर आ रही हैं. उनके लिए यह महत्व रखता है कि वे जो करें और जो बोलें वह दर्शकों को पसंद आये. यह सिर्फ विद्या ही कर सकती है कि कहानी जैसी फिल्म में वह प्रेगनेंट बन कर पूरी फिल्म को प्रोमोट करती है. वह अपने लुक को लेकर बहुत कांसस नहीं. मीडिया उनसे बातचीत करने आये तब भी वह दिखावा नहीं करतीं और अगर कोई मीडिया पर्सन उनके साथ तसवीर लेना चाहें तो वह इस बारे में नहीं सोचतीं कि उनका चेहरा कैमरे पर कैसा आयेगा. दरअसल, वह जानती हैं कि उनका काम ही उनकी यूएसपी है. वे इसलिए अपने लुक को लेकर बहुत कांसस नहीं. माधुरी दीक्षित भी अपने लुक को लेकर उतनी कांसस नहीं रहती. बल्कि वह अपने डांसिंग स्टेप को लेकर अधिक कांसस रहती हैं. झलक दिखला जा के सेट पर कुछ वक्त जब उनके साथ गुजारने का मौका मिला तो ये बात सामने आयी. सोनम कपूर अपने लुक को लेकर बहुत कांसस हैं. लेकिन उनके मन में अब भी एक बच्चा है. वह अपनी तसवीरें खींचने से अधिक इस बात में दिलचस्पी लेती हैं कि वह पत्रकारों की तसवीर लेकर इंस्टेग्राम पर दें. दीपिका पादुकोण इंटरव्यू के वक्त हंसी के फुव्वारे छोड़ती हैं. सोनाक्षी सिन्हा अपनी आंखों का सबसे अधिक इस्तेमाल करती हैं बातचीत के दौरान. क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी आंखें बेहद एक्सप्रेसिव हैं. दरअसल, यहां तमाम अभिनेत्रियों के इस स्वभाव की चर्चा इसलिए क्योंकि यह उनके व्यक्तित्व को दर्शाता है कि वह किस स्वभाव की हैं. अनुष्का शर्मा को मीडिया से खास बातचीत पसंद नहीं. वे औपचारिक रूप से बात करती हैं. इन सभी अभिनेत्रियों में दिल जीत कर ले जाती हैं विद्या. वे जीवन से संतुष्ट हैं. इसलिए बनावटी बातचीत नहीं करतीं
My Blog List
20130903
अभिनेत्रियों का स्वभाव
विद्या बालन दिन में एक बार मेकअप करने के बाद दोबारा मेकअप करना पसंद नहीं करतीं. उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे रूप में कैसी नजर आ रही हैं. उनके लिए यह महत्व रखता है कि वे जो करें और जो बोलें वह दर्शकों को पसंद आये. यह सिर्फ विद्या ही कर सकती है कि कहानी जैसी फिल्म में वह प्रेगनेंट बन कर पूरी फिल्म को प्रोमोट करती है. वह अपने लुक को लेकर बहुत कांसस नहीं. मीडिया उनसे बातचीत करने आये तब भी वह दिखावा नहीं करतीं और अगर कोई मीडिया पर्सन उनके साथ तसवीर लेना चाहें तो वह इस बारे में नहीं सोचतीं कि उनका चेहरा कैमरे पर कैसा आयेगा. दरअसल, वह जानती हैं कि उनका काम ही उनकी यूएसपी है. वे इसलिए अपने लुक को लेकर बहुत कांसस नहीं. माधुरी दीक्षित भी अपने लुक को लेकर उतनी कांसस नहीं रहती. बल्कि वह अपने डांसिंग स्टेप को लेकर अधिक कांसस रहती हैं. झलक दिखला जा के सेट पर कुछ वक्त जब उनके साथ गुजारने का मौका मिला तो ये बात सामने आयी. सोनम कपूर अपने लुक को लेकर बहुत कांसस हैं. लेकिन उनके मन में अब भी एक बच्चा है. वह अपनी तसवीरें खींचने से अधिक इस बात में दिलचस्पी लेती हैं कि वह पत्रकारों की तसवीर लेकर इंस्टेग्राम पर दें. दीपिका पादुकोण इंटरव्यू के वक्त हंसी के फुव्वारे छोड़ती हैं. सोनाक्षी सिन्हा अपनी आंखों का सबसे अधिक इस्तेमाल करती हैं बातचीत के दौरान. क्योंकि उन्हें पता है कि उनकी आंखें बेहद एक्सप्रेसिव हैं. दरअसल, यहां तमाम अभिनेत्रियों के इस स्वभाव की चर्चा इसलिए क्योंकि यह उनके व्यक्तित्व को दर्शाता है कि वह किस स्वभाव की हैं. अनुष्का शर्मा को मीडिया से खास बातचीत पसंद नहीं. वे औपचारिक रूप से बात करती हैं. इन सभी अभिनेत्रियों में दिल जीत कर ले जाती हैं विद्या. वे जीवन से संतुष्ट हैं. इसलिए बनावटी बातचीत नहीं करतीं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment