ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 3 रिलीज हो रही है और वह इन दिनों मीडिया से खूब बातें कर रहे हैं. शाहरुख खान ने अपने होम प्रोडक् शन की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को जम कर प्रोेमोट किया. सलमान खान दबंग की रिलीज के वक्त मीडिया से खूब रूबरू हो रहे थे. अमिताभ बच्चन ने पा फिल्म की रिलीज के वक्त प्रत्येक मीडिया हाउस के प्रतिनिधि को बकायदा घर पर आमंत्रित किया था और बातचीत की थी. बाद में सभी को उन्होंने थैंक्स का पत्र भी भेजा.अजय देवगन भी पहले मीडिया से खास बातचीत नहीं करते थे. लेकिन सन आॅफ सरदार के वक्त उन्होंने मीडिया से खूब बातें करनी सीखी और अब वह खुल कर अपनी फिल्मों पर बातें करने लगे हैं. हाल ही में सत्याग्रह के दौरान वे प्रकाश झा के साथ पूरी तरह से साथ खड़े नजर आये और मीडिया के सारे वार को उन्होंने साथ साथ झेला. दरअसल, हकीकत यह है कि बॉलीवुड में यह ट्रेंड है कि बॉलीवुड के स्टार्स अपनी होम प्रोडक् शन की फिल्म को खास तवज्जो देते हैं. वे मानते हैं कि अपनी फिल्मों की रिलीज के दौरान वे जिस कदर मीडिया से बर्ताव करेंगे. उसका उनकी फिल्म पर सीधा असर होगा. मीडिया वालों के लिए स्टार्स की होम प्रोडक् शन फिल्म की रिलीज खुशियों की सौगात लाती है. चूंकि उन्हें स्टास से बातचीत के कई मौके मिल जाते हैं. वरना, शेष वक्त वे मीडिया से सिर्फ औपचारिकता से ही बात करते हैं. स्पष्ट है कि वे भी मीडिया को प्रचार के माध्यम के रूप में ही इस्तेमाल करते हैं और मीडिया भी पुरानी फिल्मों में किये गये उनके बुरे बर्ताव को भूल जाती है. और फिर से उनसे बात करने लगती है.स्टार्स भी पत्रकारों के इस स्वभाव के बारे में जानते हैं और इसलिए वे जरूरत के मुताबिक ही उनका इस्तेमाल करते हैं. यह सिलसिला बरकरार जारी है और आनेवाले समय में और बढ़ेगा.
My Blog List
20130930
स्टार्स व उनके होम प्रोडक् शन
ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 3 रिलीज हो रही है और वह इन दिनों मीडिया से खूब बातें कर रहे हैं. शाहरुख खान ने अपने होम प्रोडक् शन की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को जम कर प्रोेमोट किया. सलमान खान दबंग की रिलीज के वक्त मीडिया से खूब रूबरू हो रहे थे. अमिताभ बच्चन ने पा फिल्म की रिलीज के वक्त प्रत्येक मीडिया हाउस के प्रतिनिधि को बकायदा घर पर आमंत्रित किया था और बातचीत की थी. बाद में सभी को उन्होंने थैंक्स का पत्र भी भेजा.अजय देवगन भी पहले मीडिया से खास बातचीत नहीं करते थे. लेकिन सन आॅफ सरदार के वक्त उन्होंने मीडिया से खूब बातें करनी सीखी और अब वह खुल कर अपनी फिल्मों पर बातें करने लगे हैं. हाल ही में सत्याग्रह के दौरान वे प्रकाश झा के साथ पूरी तरह से साथ खड़े नजर आये और मीडिया के सारे वार को उन्होंने साथ साथ झेला. दरअसल, हकीकत यह है कि बॉलीवुड में यह ट्रेंड है कि बॉलीवुड के स्टार्स अपनी होम प्रोडक् शन की फिल्म को खास तवज्जो देते हैं. वे मानते हैं कि अपनी फिल्मों की रिलीज के दौरान वे जिस कदर मीडिया से बर्ताव करेंगे. उसका उनकी फिल्म पर सीधा असर होगा. मीडिया वालों के लिए स्टार्स की होम प्रोडक् शन फिल्म की रिलीज खुशियों की सौगात लाती है. चूंकि उन्हें स्टास से बातचीत के कई मौके मिल जाते हैं. वरना, शेष वक्त वे मीडिया से सिर्फ औपचारिकता से ही बात करते हैं. स्पष्ट है कि वे भी मीडिया को प्रचार के माध्यम के रूप में ही इस्तेमाल करते हैं और मीडिया भी पुरानी फिल्मों में किये गये उनके बुरे बर्ताव को भूल जाती है. और फिर से उनसे बात करने लगती है.स्टार्स भी पत्रकारों के इस स्वभाव के बारे में जानते हैं और इसलिए वे जरूरत के मुताबिक ही उनका इस्तेमाल करते हैं. यह सिलसिला बरकरार जारी है और आनेवाले समय में और बढ़ेगा.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment