फराह खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग शुरू हो चुकी है. जल्द ही सैफ अली खान हैप्पी इंडिंग नामक फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. वही दूसरी तरफ प्रहलाद कक्कड़ जल्द ही ऐश और अभिषेक को लेकर फिल्म हैप्पी एनिवर्सरी का निर्माण करने जा रहे हैं और इसके साथ ही यह घोषणा हो चुकी है कि ऐश इस फिल्म से अपना कमबैक करेंगी. दरअसल, हिंदी सिनेमा में इन दिनों शायद कुछ ज्यादा ही हैप्पी है. यानी खुश है. शायद यही वजह है कि हिंदी सिनेमा में हैप्पी शब्द के शीर्षक के साथ तीन फिल्में बन रही हैं. खबर है कि और भी कई निर्देशकों ने अपनी फिल्मों के शीर्षक के साथ यह नाम जोड़ लिया है. इसकी एक बड़ी वजह यह हो सकती है कि हैप्पी का मतलब खुशी होता है और हैप्पी नामक जोड़ कर निर्देशक निर्माता यह दर्शाना चाहते हों कि उनकी फिल्में देख कर दर्शक खुश होंगे. चूंकि दौर अभी हंसी ठिठोली का ही है. दूसरी वजह यह भी हो सकती है कि हैप्पी के साथ किसी तरह की ज्योतिष विद्या जुड़ी हो. अंधविश्वास की वजह से ही हैप्पी नामक फिल्मों के साथ जोड़ा जा रहा है. हिंदी सिनेमा जगत में भी एक दौर चलता है. यह दौर होड़ के दौड़ में शामिल होने की होती है. आप अचानक सुनेंगे कि शेख्सपीयर के नाटकों पर एक साथ कई फिल्में बनने जा रही हैं. फिर कभी आप सुनेंगे कि एक ही विषय पर कई फिल्में बन रही हैं. फिर कभी लगातार सीक्वल और रीमेक का दौर रहता है. फिर कभी युवा कहानियां तो कभी प्रेम कहानियों पर फिल्में बनने लगती हैं. ठीक इसी तरह आनेवाला दिन बॉलीवुड के लिए हैप्पी शब्द के शीर्षक वाले दिनों में से एक रहेगा. अब देखना यह है कि ये फिल्में वाकई दर्शकों को खुशी दे पायेंगी या नहीं. अभिषेक, शाहरुख और सैफ जैसे चर्चित नाम इससे जुड़ रहे हैं तो निश्चित तौर पर कहानियों से उम्मीद की जा सकती है.
My Blog List
20130930
हिंदी फिल्मों में हैप्पी कनेक् शन
फराह खान की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग शुरू हो चुकी है. जल्द ही सैफ अली खान हैप्पी इंडिंग नामक फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. वही दूसरी तरफ प्रहलाद कक्कड़ जल्द ही ऐश और अभिषेक को लेकर फिल्म हैप्पी एनिवर्सरी का निर्माण करने जा रहे हैं और इसके साथ ही यह घोषणा हो चुकी है कि ऐश इस फिल्म से अपना कमबैक करेंगी. दरअसल, हिंदी सिनेमा में इन दिनों शायद कुछ ज्यादा ही हैप्पी है. यानी खुश है. शायद यही वजह है कि हिंदी सिनेमा में हैप्पी शब्द के शीर्षक के साथ तीन फिल्में बन रही हैं. खबर है कि और भी कई निर्देशकों ने अपनी फिल्मों के शीर्षक के साथ यह नाम जोड़ लिया है. इसकी एक बड़ी वजह यह हो सकती है कि हैप्पी का मतलब खुशी होता है और हैप्पी नामक जोड़ कर निर्देशक निर्माता यह दर्शाना चाहते हों कि उनकी फिल्में देख कर दर्शक खुश होंगे. चूंकि दौर अभी हंसी ठिठोली का ही है. दूसरी वजह यह भी हो सकती है कि हैप्पी के साथ किसी तरह की ज्योतिष विद्या जुड़ी हो. अंधविश्वास की वजह से ही हैप्पी नामक फिल्मों के साथ जोड़ा जा रहा है. हिंदी सिनेमा जगत में भी एक दौर चलता है. यह दौर होड़ के दौड़ में शामिल होने की होती है. आप अचानक सुनेंगे कि शेख्सपीयर के नाटकों पर एक साथ कई फिल्में बनने जा रही हैं. फिर कभी आप सुनेंगे कि एक ही विषय पर कई फिल्में बन रही हैं. फिर कभी लगातार सीक्वल और रीमेक का दौर रहता है. फिर कभी युवा कहानियां तो कभी प्रेम कहानियों पर फिल्में बनने लगती हैं. ठीक इसी तरह आनेवाला दिन बॉलीवुड के लिए हैप्पी शब्द के शीर्षक वाले दिनों में से एक रहेगा. अब देखना यह है कि ये फिल्में वाकई दर्शकों को खुशी दे पायेंगी या नहीं. अभिषेक, शाहरुख और सैफ जैसे चर्चित नाम इससे जुड़ रहे हैं तो निश्चित तौर पर कहानियों से उम्मीद की जा सकती है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment