इन दिनों शाहरुख खान अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के प्रोमोशन के लिए तमिल सिनेमा के भगवान माने जाने वाले अभिनेता रजनीकांत को एक ट्रीब्यूट दिया है. उन्होंने रजनीकांत के सम्मान में खास तरीके से एक गाना बनाया है. लूंगी डांस नामक इस गाने में रजनीकांत को भगवान के रूप में दर्शाया गया है. इससे पहले भी शाहरुख खान ने फिल्म रा.वन में रजनीकांत को शामिल किया था. इस बार तो उनकी फिल्म का नाम ही चेन्नई एक्सप्रेस है. सो, यह बात समझ भी आती है. लेकिन रा.वन में रजनीकांत को शामिल करने की वजह समझ नहीं आयी थी. दरअसल, चेन्नई में रजनीकांत पर लोग इस कदर आंख मूंधकर भरोसा करते हैं और इस कदर उन्हें चाहते हैं कि वे अगर किसी फिल्म में 2 मिनट के लिए भी हिस्सा बन जायें तो वह फिल्में दर्शकों तक पहुंच ही जाती है. ऐसे में शाहरुख अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को पूरी तरह से कमर्शियल हिट बनाने का एक भी फंडा कैसे छोड़ सकते हैं. चूंकि शाहरुख इस बात को भलिभांति जानते हैं कि फिल्म में अगर रजनीकांत की झलक भी नजर आ जाये तो उन्हें पूरी तरह से चेन्नई के दर्शक मिल जायेंगे. और शाहरुख वहां के दर्शकों को जुटा पाने में कामयाब होंगे. जल्द ही चेन्नई पर आधारित एक और फिल्म आ रही है. मद्रास कैफे. इस फिल्म की कहानी काफी गंभीर है. और जॉन को अपनी कहानी पर भरोसा भी है. सो, उन्होंने अपनी फिल्म में ऐसे कोई भी हथकंडे नहीं अपनाये हैं. जॉन मानते हैं कि उन्हें अपनी फिल्म में इस तरह के किसी भी आयटम चीजों की जरूरत नहीं है. और शायद वह सही भी हैं. चूंकि वे जानते हैं कि उनकी फिल्म के साथ इसका कोई संदर्भ नहीं होगा.यह बात अन्य कलाकारों को भी समझना चाहिए. कि बेफिजूल का गुणगान गाकर केवल औछी लोकप्रियता ही हासिल की जा सकती है.
My Blog List
20130903
चेन्नई और रजनीकांत
इन दिनों शाहरुख खान अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के प्रोमोशन के लिए तमिल सिनेमा के भगवान माने जाने वाले अभिनेता रजनीकांत को एक ट्रीब्यूट दिया है. उन्होंने रजनीकांत के सम्मान में खास तरीके से एक गाना बनाया है. लूंगी डांस नामक इस गाने में रजनीकांत को भगवान के रूप में दर्शाया गया है. इससे पहले भी शाहरुख खान ने फिल्म रा.वन में रजनीकांत को शामिल किया था. इस बार तो उनकी फिल्म का नाम ही चेन्नई एक्सप्रेस है. सो, यह बात समझ भी आती है. लेकिन रा.वन में रजनीकांत को शामिल करने की वजह समझ नहीं आयी थी. दरअसल, चेन्नई में रजनीकांत पर लोग इस कदर आंख मूंधकर भरोसा करते हैं और इस कदर उन्हें चाहते हैं कि वे अगर किसी फिल्म में 2 मिनट के लिए भी हिस्सा बन जायें तो वह फिल्में दर्शकों तक पहुंच ही जाती है. ऐसे में शाहरुख अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को पूरी तरह से कमर्शियल हिट बनाने का एक भी फंडा कैसे छोड़ सकते हैं. चूंकि शाहरुख इस बात को भलिभांति जानते हैं कि फिल्म में अगर रजनीकांत की झलक भी नजर आ जाये तो उन्हें पूरी तरह से चेन्नई के दर्शक मिल जायेंगे. और शाहरुख वहां के दर्शकों को जुटा पाने में कामयाब होंगे. जल्द ही चेन्नई पर आधारित एक और फिल्म आ रही है. मद्रास कैफे. इस फिल्म की कहानी काफी गंभीर है. और जॉन को अपनी कहानी पर भरोसा भी है. सो, उन्होंने अपनी फिल्म में ऐसे कोई भी हथकंडे नहीं अपनाये हैं. जॉन मानते हैं कि उन्हें अपनी फिल्म में इस तरह के किसी भी आयटम चीजों की जरूरत नहीं है. और शायद वह सही भी हैं. चूंकि वे जानते हैं कि उनकी फिल्म के साथ इसका कोई संदर्भ नहीं होगा.यह बात अन्य कलाकारों को भी समझना चाहिए. कि बेफिजूल का गुणगान गाकर केवल औछी लोकप्रियता ही हासिल की जा सकती है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment