20130903

दिखावे का जश्न

हाल ही में अनिल कपूर ने अपने टीवी सीरिज 24 के 100 दिन के शूट पूरे होने की खुशी में जश्न मनाया. जबकि अब तक यह शो टीवी पर नहीं आया. फिलवक्त तक केवल सीरिज की शूटिंग ही पूरी हुई है. लेकिन फिर भी इसका जश्न मनाया गया. दरअसल, बॉलीवुड में इन दिनों दिखावे के जश्न की महफिल हर दिन ही सजती है. फिल्म की म्यूजिक रिलीज के साथ ही म्यूजिक सक्सेस की पार्टी हो जाती है. कभी कभी तो सक्सेस पार्टी सिर्फ इसलिए मनाते हैं, ताकि वह दिखा सकें कि फिल्म सक्सेस हुई है. भले ही फिल्म बॉक्स आॅफिस पर कामयाब न हो पाये. दिखावे का छलावा देकर भी दर्शकों को लुभाया जाता है. कुछ सालों पहले जब फिल्म फोर्स रिलीज हुई थी तो फिल्म की सक्सेस पार्टी मना ली गयी थी. लेकिन फिल्म को पूरी तरह बॉक्स आॅफिस पर सफलता नहीं मिली थी. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ, जब मैं फिल्मसिटी किसी फिल्म के इंटरव्यू के सिलसिले में गयी थी और वहां मैंने जॉन को फिल्म के एक पीआर से यह बात करते सुना कि आखिरकार चलो अब जाकर फिल्म कामयाब हो ही गयी. जबकि फिल्म की सक्सेस पार्टी को हुए कई हफ्ते बीत चुके हैं. स्पष्ट है कि दर्शकों को बॉक्स आॅफिस तक लाने के लिए यह भी प्रोमोशन का ही जरिया होता है. ताकि दर्शक सक्सेस पार्टी की खबर सुन कर यह सोचें कि वाकई फिल्म काफी अच्छी है और वह फिल्म देखने चले जायें. हाल के दिनों में ऐसी कई फिल्मों के उदाहरण हैं, जो बॉक्स आॅफिस पर सफल नहीं हुई. लेकिन उन्होंने दिखावे के लिए जश्न मनाया और तो और आज कल नया ट्रेंड यह है कि आप हर मौके पर जश्न बनायें. शूटिंग का जश्न, शूटिंग खत्म होने का जश्न. स्पष्ट है कि यह सारे चोचले सिर्फ दर्शकों को लुभाने के लिए ही होते हैं. ताकि दर्शक गलतफहमी के शिकार हो जायें.

No comments:

Post a Comment