विद्या बालन दीया मिर्जा की फिल्म बॉबी जासूस में मुख्य किरदार निभा रही हैं. खबर है कि इस फिल्म में विद्या बालन महिला जासूस के किरदार में नजर आयेंगी. साथ ही खबर यह भी है कि विद्या बालन पहली अभिनेत्री होंगी, जिन्हें किसी जासूस के रूप में हिंदी फिल्म में दिखाया जायेगा. दरअसल, यह हकीकत भी है कि हिंदी फिल्मों में अब तक महिलाओं को जासूस के रूप में कभी बड़े कैनवास पर नहीं दर्शाया गया है. क्या महिलाएं जासूस नहीं हो सकतीं? क्या हिंदी सिनेमा के निर्देशकों का यही मानना था अब तक कि महिलाएं जासूसी वाले सीक्स सेंस नहीं रखतीं या उनमें वह खूबियां नहीं होती. चूंकि जासूस बुद्धिमान व्यक्ति होते हैं. जल्द ही दिबाकर बनर्जी ब्योमकेश बक् शी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. रणबीर कपूर को लेकर भी जग्गा जासूस बन रही है. ऐसे में निश्चित तौर पर विद्या बालन का यह किरदार सबको चकित कर देगा. दीया मिर्जा ने एक अच्छी परिकल्पना की है. हिंदी सिनेमा के दर्शकों को पहली बार किसी महिला को जासूसी करते देखा जायेगा. हिंदी सिनेमा के निर्देशकों के लिए जरूरी है कि वे महिलाओं के लिए कुछ इस तरह के किरदारों को गढ़ें, जिसे दर्शक ने न कभी देखा हो. राकेश रोशन ने फिल्म कृष 3 में कंगना को सुपरवीमेन का किरदार देकर रास्ते खोले हैं कि अभिनेत्रियों के लिए ऐसे अजूबे किरदार भी रचे जायें. ताकि वे अपनी प्रतिभा को पूरी तरह से निखार पायें. हॉलीवुड में ऐसी फिल्में काफी बनती रही हैं, जहां महिला जासूस की भूमिका में होती हैं. लेकिन हिंदी फिल्मों में ऐसे किरदारों का अभाव है. उस लिहाज से वाकई दीया मिर्जा की फिल्म रोचक होगी. अब जरूरत यह है कि विद्या बालन की प्रतिभा और उनके किरदार को देखते हुए ऐसी कहानी गढ़ी जाये जो विद्या के साथ पूरी तरह से न्याय कर पाये. उनकी ऊर्जा और लीक से हट कर सोची गयी यह फिल्म व्यर्थ न जाये.
My Blog List
20130930
हिंदी फिल्मों में महिला जासूस
विद्या बालन दीया मिर्जा की फिल्म बॉबी जासूस में मुख्य किरदार निभा रही हैं. खबर है कि इस फिल्म में विद्या बालन महिला जासूस के किरदार में नजर आयेंगी. साथ ही खबर यह भी है कि विद्या बालन पहली अभिनेत्री होंगी, जिन्हें किसी जासूस के रूप में हिंदी फिल्म में दिखाया जायेगा. दरअसल, यह हकीकत भी है कि हिंदी फिल्मों में अब तक महिलाओं को जासूस के रूप में कभी बड़े कैनवास पर नहीं दर्शाया गया है. क्या महिलाएं जासूस नहीं हो सकतीं? क्या हिंदी सिनेमा के निर्देशकों का यही मानना था अब तक कि महिलाएं जासूसी वाले सीक्स सेंस नहीं रखतीं या उनमें वह खूबियां नहीं होती. चूंकि जासूस बुद्धिमान व्यक्ति होते हैं. जल्द ही दिबाकर बनर्जी ब्योमकेश बक् शी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. रणबीर कपूर को लेकर भी जग्गा जासूस बन रही है. ऐसे में निश्चित तौर पर विद्या बालन का यह किरदार सबको चकित कर देगा. दीया मिर्जा ने एक अच्छी परिकल्पना की है. हिंदी सिनेमा के दर्शकों को पहली बार किसी महिला को जासूसी करते देखा जायेगा. हिंदी सिनेमा के निर्देशकों के लिए जरूरी है कि वे महिलाओं के लिए कुछ इस तरह के किरदारों को गढ़ें, जिसे दर्शक ने न कभी देखा हो. राकेश रोशन ने फिल्म कृष 3 में कंगना को सुपरवीमेन का किरदार देकर रास्ते खोले हैं कि अभिनेत्रियों के लिए ऐसे अजूबे किरदार भी रचे जायें. ताकि वे अपनी प्रतिभा को पूरी तरह से निखार पायें. हॉलीवुड में ऐसी फिल्में काफी बनती रही हैं, जहां महिला जासूस की भूमिका में होती हैं. लेकिन हिंदी फिल्मों में ऐसे किरदारों का अभाव है. उस लिहाज से वाकई दीया मिर्जा की फिल्म रोचक होगी. अब जरूरत यह है कि विद्या बालन की प्रतिभा और उनके किरदार को देखते हुए ऐसी कहानी गढ़ी जाये जो विद्या के साथ पूरी तरह से न्याय कर पाये. उनकी ऊर्जा और लीक से हट कर सोची गयी यह फिल्म व्यर्थ न जाये.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment