20130930

छोटे परदे का नया कैनवास


 जल्द ही लाइफ ओके पर एक नये धारावाहिक की शुरुआत हो रही है. एक बूंद इश्क नामक इस धारावाहिक में एक अलग तरह की कहानी दिखाने की कोशिश की गयी है. इसमें किन्नर को भी मुख्य भूमिका में दर्शाया जा रहा है. जीटीवी पर बुद्धा नामक धारावाहिक की शुरुआत हो रही है. टेलीविजन पर पहली बार  बुद्ध की कहानियों को दर्शाने की कोशिश है. स्टार प्लस बड़े कैनवास पर महाभारत ला रहा है. सोनीटीवी के केबीसी में इस बार इनाम की राशि 7 करोड़ कर दी गयी है. स्पष्ट है कि  टेलीविजन अब बड़े कैनवास के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार है. जिस तरह की कहानियां और भव्य लोकेशन में धारावाहिक शूट हो रहे हैं. अनुमान लगाया जा सकता है कि धारावाहिक अब इस बातों पर ध्यान दे रहा है कि उन्हें किस तरह के कार्यक्रम का चुनाव करना है. किस तरह के नहीं. खबर है कि  महाभारत स्टार प्लस का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है. इस धारावाहिक में लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. स्पष्ट है कि अब किसी भी रूप में धारावाहिक के मेकर्स समझौता नहीं करना चाहते. इन दिनों छोटे परदे पर बड़े परदे के लोगों की आवाजाही बढ़ी है. चूंकि वे भी इस बात से वाकिफ हैं कि टीवी मुख्य माध्यम है, जिससे कि लोगों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. इन दिनों धारावाहिक में काम कर रहे कॉस्टयूम डिजाइनर्स भी इन बातों का खास ख्याल रख रहे हैं कि उनके कलाकारों को पूरी तरह से मौलिकता बरती जाये. नये नये प्रयोग हो रहे हैं. कहानियों को लेकर भी नयापन है. हां, अभी भी उन्हें और कुशल होने की जरूरत है. लेकिन अगर ऐसी शुरुआत हो रही है तो यह छोटे परदे के कलाकारों व तकनीशियन के लिए खुशी की बात है. उम्मीदन अब छोटे परदे पर काम कर रहे और जुड़े लोगों को मेहनताना भी बड़े कैनवास पर मिले.

No comments:

Post a Comment