कुछ दिनों पहले तक जब शाहरुख खान ने अपने सरोगेट बच्चे के बारे में लोगों को जानकारी नहीं दी थी तो इस बात को लेकर चर्चा थी कि शाहरुख खान ने सरोगेसी का माध्यम चुना है या नहीं. फिर चर्चा शुरू हुई कि शाहरुख ने आखिर इस उम्र में जबकि उनके दो बच्चे हैं. सरोगेसी के माध्यम से बच्चे की आखिर उन्हें जरूरत ही क्या है. अब चर्चा इस बात को लेकर है कि आखिर शाहरुख खान ने बच्चे का नाम अबराम क्यों रखा है. फेसबुक से लेकर हर सोशल वेबसाइट पर इसी बात को लेकर चर्चा है. विशेष कर फिल्म जर्नलिस्ट अपने अपडेट में इस बात का जिक्र कर लोगों को यह दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं कि सबसे पहले जानकारी उन्हें ही मिली. खासकर अंगरेजी माध्यम के फिल्म पत्रकारों को यह बात मिर्ची की तरह लगी है कि तमाम कोशिशों के बावजूद वे शाहरुख खान के बच्चे के बारे में सही जानकारीहासिल नहीं कर पाये. इससे पहले आमिर खान ने भी जब यह खबर दी थी आजाद के बारे में तो वह चर्चा का विषय था. सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों फिल्मी सितारों से हम ऐसी उम्मीद करते हैं कि वे अपनी पर्सनल जिंदगी की हर बात सबके सामने लाये हैं. जबकि आमतौर पर भी नवजात शिशु के बारे में अम्मा, दादी, नानी का मानना होता है कि उन्हें कुछ महीनों तक बिल्कुल सुरक्षित रखना चाहिए. शाहरुख इस उम्र में बच्चे क्यों चाहते हैं. यह उनका फैसला है. उनके बच्चे ने सतमाह में जन्म लिया है और वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं. जाहिर है इस बात की चिंता उन्हें सता रही होगी. ऐसे में हमें ऐसी उम्मीद नहीं रखनी चाहिए कि हर स्टार अपनी जिंदगी की सारी बातें लोगों तक पहुंचाये. इससे पहले ऐश ने जब अपीन प्रेगनेंसी की खबर छुपाई थी तो हंगामा बरपा था. सच है कि वह पब्लिक फिगर हैं. लेकिन साथ ही साथ उन्हें भी तो हक है आम जिंदगी जीने का
My Blog List
20130903
अबराम के बहाने
कुछ दिनों पहले तक जब शाहरुख खान ने अपने सरोगेट बच्चे के बारे में लोगों को जानकारी नहीं दी थी तो इस बात को लेकर चर्चा थी कि शाहरुख खान ने सरोगेसी का माध्यम चुना है या नहीं. फिर चर्चा शुरू हुई कि शाहरुख ने आखिर इस उम्र में जबकि उनके दो बच्चे हैं. सरोगेसी के माध्यम से बच्चे की आखिर उन्हें जरूरत ही क्या है. अब चर्चा इस बात को लेकर है कि आखिर शाहरुख खान ने बच्चे का नाम अबराम क्यों रखा है. फेसबुक से लेकर हर सोशल वेबसाइट पर इसी बात को लेकर चर्चा है. विशेष कर फिल्म जर्नलिस्ट अपने अपडेट में इस बात का जिक्र कर लोगों को यह दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं कि सबसे पहले जानकारी उन्हें ही मिली. खासकर अंगरेजी माध्यम के फिल्म पत्रकारों को यह बात मिर्ची की तरह लगी है कि तमाम कोशिशों के बावजूद वे शाहरुख खान के बच्चे के बारे में सही जानकारीहासिल नहीं कर पाये. इससे पहले आमिर खान ने भी जब यह खबर दी थी आजाद के बारे में तो वह चर्चा का विषय था. सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों फिल्मी सितारों से हम ऐसी उम्मीद करते हैं कि वे अपनी पर्सनल जिंदगी की हर बात सबके सामने लाये हैं. जबकि आमतौर पर भी नवजात शिशु के बारे में अम्मा, दादी, नानी का मानना होता है कि उन्हें कुछ महीनों तक बिल्कुल सुरक्षित रखना चाहिए. शाहरुख इस उम्र में बच्चे क्यों चाहते हैं. यह उनका फैसला है. उनके बच्चे ने सतमाह में जन्म लिया है और वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं. जाहिर है इस बात की चिंता उन्हें सता रही होगी. ऐसे में हमें ऐसी उम्मीद नहीं रखनी चाहिए कि हर स्टार अपनी जिंदगी की सारी बातें लोगों तक पहुंचाये. इससे पहले ऐश ने जब अपीन प्रेगनेंसी की खबर छुपाई थी तो हंगामा बरपा था. सच है कि वह पब्लिक फिगर हैं. लेकिन साथ ही साथ उन्हें भी तो हक है आम जिंदगी जीने का
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment