20130903

क्या चकमा दे रहे हैं आपके सुपरस्टार्स?


एड फिल्मों में भी बड़े स्टार्स करते हैं बॉडी डबल का इस्तेमाल
सीरियल के प्रोमोशन में भी होता है बॉडी डबल का इस्तेमाल
विज्ञापनों के व्यॉस ओवर भी नकली आवाज में होती है डब


अगली बार आप जब भी किसी विज्ञापन सुपरस्टार को टीवी के किसी प्रोमोशन में, या फिर किसी विज्ञापन में देखें, तो जरा गौर से देखें, क्या जो स्टार उस आधे घंटे के एपिसोड में नजर आ रहे हैं. वह वाकई उनका ओरिजनल रूप है? अगली बार किसी विज्ञापन में किसी सुपरस्टार नायक या नायिका की आवाज सुनाई दें तो गौर से सुने कि क्या वह उस सुपरस्टार की ही आवाज है. दरअसल, हकीकत यह है कि फिल्मों के अलावा फिल्मी प्रोमोशन और विज्ञापनों में सुपरस्टार उतनी न तो मेहनत करते हैं न वक्त देते हैं. ऐसे में उनकी पूरी खानापूर्ति उनके बॉडीडबल से की जाती है. नाम उनका काम बॉडी डबल का होता है. मेहनत उनकी होती है लेकिन मेहनताना स्टार को मिलता है. दर्शकों की आंखों में धूल झोंकने का यह खेल लंबे अरसे से चला आ रहा है. पहले केवल फिल्मों तक सीमित था. लेकिन हाल के सालों में यह टेलीविजन और विज्ञापन तक आ पहुंचा है. कैमरे के कमाल से किस तरह खेला जा रहा है यह पूरा खेल. किस तरह आपके सुपरस्टार जो टेलीविजन व विज्ञापन में आपसे आकर अच्छी अच्छी बातें करते हैं, दरअसल वे  आपको चकमा दे रहे हैं .प्रकाश डाल रही है यह रिपोर्ट

शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के प्रोमोशन के लिए टेलीविजन के लगभग हर लोकप्रिय शो का हिस्सा बनते नजर आये. रियलिटी शो से लेकर धारावाहिकों के एपिसोड तक. दर्शकों के जेहन में भी यह बात आती होगी कि अरे, किसी सुपरस्टार के पास इतना वक्त कैसे कि वह हर शो के पूरे पूरे एपिसोड का हिस्सा बनता नजर आ रहा है. तो हकीकत यह है कि शाहरुख उन एपिसोड का हिस्सा होकर भी हिस्सा नहीं रहते. चूंकि पूरे एपिसोड में जो शाहरुख आपको नजर आ रहे. वे दरअसल, शाहरुख नहीं बल्कि शाहरुख के बॉडी डबल हैं. जी हां, फिल्मों में आमतौर पर लगभग कई एक् शन सीन के लिए जिस तरह बॉडी डबल का इस्तेमाल किया जाता है. धारावाहिकों के प्रोमोशन यहां तक कि एड फिल्मों के शूट में भी बॉडी डबल ही अहम भूमिका निभाते हैं. चूंकि बड़े सितारों के पास तो फुर्सत होती नहीं कि वे अपना ज्यादा से ज्यादा समय दें. यकीन न हो तो हाल ही में प्रसारित हुए दिया और बाती हम के उन दृश्यों को ध्यान से देखें. जिन दृश्यों में शाहरुख के क्लोज शॉट नहीं लिये गये हैं. जिन दृश्यों में उनके बैक के शॉट नजर आ रहे हैं. वे दरअसल शाहरुख नहीं बल्कि उनके बॉडी डबल हैं. दरअसल, हकीकत यही है कि बॉडी डबल का इस्तेमाल पहले केवल फिल्मों तक ही सीमित था. लेकिन अब एड फिल्मों में भी इसका जम कर इस्तेमाल हो रहा है. चूंकि स्टार्स अपनी ज्याजा ऊर्जा का इस्तेमाल नहीं करना चाहते. सो, वह 1 दिन के एड शूट में भी बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं. खासतौर से बड़े सितारें बॉडी डबल का ज्यादा फायदा उठाते हैं. वे केवल उन दृश्यों में नजर आते हैं जो जरूरी हैं. बाकी का सारा काम उनके बॉडी डबल करते हैं. सूत्र बताते हैं कि हाल ही में करीना ने एक प्रोडक्ट के विज्ञापन की शूटिंग मे बॉडी डबल का इस्तेमाल किया. इस एड में करीना को डांस करना था. लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई रिहर्सल नहीं किया. चूंकि कई दिनों से रिहर्सल उनकी बॉडी डबल कर रही थीं. पसीना वह बहा रही थीं लेकिन नाम करीना को ही मिलेगा. दरअसल, करीना जैसी सुपरस्टार अभिनेत्री जब किसी ब्रांड की ब्रांड अंबैस्डर बनती हैं तो वे ज्यादा नखरें दिखाती हैं. करीना हर एक सीन करने के बाद लगभग 3 घंटे का ब्रेक लेती हैं.ऐसे में प्रोडक् शन हाउस के पास इतना वक्त नहीं होता. सो, वे सीधे बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं. चौंकानेवाली बात यह है कि स्टार्स उन बॉडी डबल को पहचानते भी नहीं और न ही उनसे सलीके से बात करते हैं. वे इस कदर उनसे पेश आते हैं मानो उन्होंने उन पर कोई एहसान किया हो. एक सुपरस्टार के डुप्लीकेट ने नाम न प्रकाशित होने की शर्त पर बताया है कि दरअसल, इन दिनों टीवी प्रोमोशन में सुपरस्टार की आवाजाही बढ़ गयी है. ेलकिन उनके पास वक्त नहीं होता कि वह पूरे एपिसोड और रीटेक के लिए समय निकाल पायें.तो ऐसे में उनके डुप्लीकेट्स को बुलाया जाता है. लेकिन जहां सुपरस्टार के लिए वैनिटी वैन से लेकर रॉयल ट्रीटमेंट होता है. उनके बॉडी डबल के लिए कोई इंतजाम नहीं होता. उन्हें जो कपड़े दिये जाते हैं वह हूबहू सुपरस्टार की तरह दिये जाते हंै. लेकिन काम होने के साथ फौरन उनसे छीन लिये जाते हैं. उन्हें भोजन भी सेट पर मौजूद बाकी लोगों की तरह ही दिया जाता है. दरअसल, इस पूरे खेल में खास खेल कैमरे का होता है. कैमरे से इस कदर अलग अलग एंगल से दृश्य फिल्माये जाते हैं कि दर्शकों को इस बात का अनुमान ही न लगे. इन सबसे जहां, स्टार्स को करोड़ों में खेलते हैं. इन्हें महज हजार में काम चलाना होता है. इस दौरान जब उन्होंने कुछ वर्किंग स्टील को फेसबुक पर शेयर कर दिया तो सुपरस्टार के पीआर ने उन्हें फौरन उसे हटाने को कहा. ताकि सुपरस्टार की हकीकत सामने न आ पाये. और उनकी अच्छी छवि बरकरार रह पाये. एक अभिनेत्री की बॉडी डबल का कहना है कि जो अभिनेत्रियां इस बात का दावा करती हैं और ढींग हांकती हैं कि वे फिल्मों में बोल्ड सीन फिल्मा रही हैं, दरअसल उन बोल्ड सीन जिसे करने में अभिनेत्रियों को परेशानी होती है. कई बार किसिंग सीन व इंटिमेट सीन को फिल्माने के लिए निर्देशक बॉडी डबल का ही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अफसोस उन्हें उस लिहाज से मेहनताना खास नहीं मिलता. आमिर खान के साथ एक बाइक के विज्ञापन में काम कर चुके सूत्र बताते हैं कि आमिर इन बातों का खास ख्याल रखते हैं कि कहीं गलती से भी उनके विज्ञापन में उनके बॉडी डबल का चेहरा न आ जाये. वे बार बार मॉनिटर देखते हैं. वे नहीं चाहते कि उनकी इमेज लोगों में बिगड़े. इन दिनों विज्ञापनों में बॉडी डबल का इस्तेमाल इसलिए भी बढ़ा है. चूंकि विज्ञापनों में इन दिनों जम कर एक् शन व स्टंट सीन दिखाये जाते हैं. जिन्हें निभाना हर सुपरस्टार के वश की बात नहीं होती. यह खेल केवल वीडियो तक ही सीमित नहीं,बल्कि आवाज की दुनिया में भी यह खेल वर्षों से खेला जा रहा है. किसी विज्ञापन में जब आपको अमिताभ की आवाज सुनाई दे रही हो, शाहरुख की आवाज सुनाई दे रही हो या फिर किसी स्टार की तो वह उनकी अपनी ओरिजनल आवाज नहीं होती. बल्कि मुंबई में यह काफी लोकप्रिय व्यवसाय है. चूंकि बड़े सितारों के पास बार बार रिटेक का वक्त नहीं होता तो वे केवल उस प्रोडक्ट के फेस बनते हैं. शेष सारे काम उनके व्वॉस आर्टिस्ट करते हैं.वे सारे व्यॉस आर्टिस्ट जिनकी आवाज किसी फिल्मी सितारों से मिलती है. विज्ञापन जगत के लिए काम करते हैं. व्यॉस आर्टिस्ट सचिन तेंदुलकर से लेकर अमिताभ, सैफ अली खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार के लिए डबिंग करते हैं. ऋषिकेश कानन भी अमिताभ की लोकप्रिय आवाज बन चुके हैं.सोनिया नायर जूही, काजोल से लेकर विद्या, प्रीति करीना तक के लिए डबिंग कर चुकी हैं. बात अगर फीस की करें तो व्यॉस आर्टिस्ट की स्थिति वीडियो में इस्तेमाल किये जा रहे बॉडी डबल से बेहतर है. वे लाखों में कमाते हैं और वे इसके साथ ही साथ कई और काम में सक्रिय रहते हैं. 

No comments:

Post a Comment