अखबारों में यह खबर छाई हुई है कि इन दिनों एक सर्वेक्षण से यह जानकारी मिली है कि छोटे परदे की जोधा बड़े परदे की जोधा से अधिक लोकप्रिय हैं. ऐश्वर्य राय ने आशुतोष ग्वारिकर की फिल्म जोधा अकबर में जोधा का किरदार निभाया था. वर्तमान में परिधि शर्मा छोटे परदे की जोधा के रूप में नजर आ रही हैं और दर्शक उन्हें बेहद पसंद कर रहे हैं. छोटे परदे के लिए बड़ा परदा हमेशा एक बड़ा मापदंड रहा है. उन हर खबरों को अधिक तवज्जो दी जाती है, जिनमें बड़े परदे से किसी न किसी रूप में छोटे परदे ने बाजी मारी हो. लेकिन किसी फिल्म और धारावाहिक की तूलना होना ही बेमानी है. इसका कोई आधार नहीं. छोटे परदे पर भी इन दिनों प्रतिभाओं की कमी नहीं है. न सिर्फ परिधि बल्कि द्रष्टि धामी, कृतिका कामरा व अन्य कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्हें फिल्मों के अवसर मिल रहे हैं. लेकिन वे इन आॅफर को नहीं स्वीकार कर रहीं. इसकी वजह यही है कि वे इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ है कि फिल्मों में कम पैसे हैं. और मेहनत अधिक है. परिधि खूबसूरत हैं. और बेहद काबिल अभिनेत्री हैं. वे अपने अभिनय में विभिन्नता लाने की पूरी कोशिश करती हैं और इसमें वह कामयाबभी हो रही हैं. अगर बड़े परदे की अभिनेत्रियों से इनकी तूलना करना ही है तो काम के आधार पर किया जाना चाहिए. उनके अभिनय के आधार पर किया जाना चाहिए. हकीकत यही है कि ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो अपने धारावाहिकों के माध्यम से भी विभिन्न किरदार निभाने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन उन्होंने तय किया है कि वे एक से किरदार नहीं निभायेंगी. अब वह होस्ट बन कर सामने आ रही हैं. सो, छोटे परदे की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों के अभिनय की भी कद्र हो और उनके अलग किरदारों पर चर्चा हो. चूंकि उन्हें इस तरह की प्रशंसा और सराहना की जरूरत है.
My Blog List
20140425
छोटे परदे की बड़ी अभिनेत्रियां
अखबारों में यह खबर छाई हुई है कि इन दिनों एक सर्वेक्षण से यह जानकारी मिली है कि छोटे परदे की जोधा बड़े परदे की जोधा से अधिक लोकप्रिय हैं. ऐश्वर्य राय ने आशुतोष ग्वारिकर की फिल्म जोधा अकबर में जोधा का किरदार निभाया था. वर्तमान में परिधि शर्मा छोटे परदे की जोधा के रूप में नजर आ रही हैं और दर्शक उन्हें बेहद पसंद कर रहे हैं. छोटे परदे के लिए बड़ा परदा हमेशा एक बड़ा मापदंड रहा है. उन हर खबरों को अधिक तवज्जो दी जाती है, जिनमें बड़े परदे से किसी न किसी रूप में छोटे परदे ने बाजी मारी हो. लेकिन किसी फिल्म और धारावाहिक की तूलना होना ही बेमानी है. इसका कोई आधार नहीं. छोटे परदे पर भी इन दिनों प्रतिभाओं की कमी नहीं है. न सिर्फ परिधि बल्कि द्रष्टि धामी, कृतिका कामरा व अन्य कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्हें फिल्मों के अवसर मिल रहे हैं. लेकिन वे इन आॅफर को नहीं स्वीकार कर रहीं. इसकी वजह यही है कि वे इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ है कि फिल्मों में कम पैसे हैं. और मेहनत अधिक है. परिधि खूबसूरत हैं. और बेहद काबिल अभिनेत्री हैं. वे अपने अभिनय में विभिन्नता लाने की पूरी कोशिश करती हैं और इसमें वह कामयाबभी हो रही हैं. अगर बड़े परदे की अभिनेत्रियों से इनकी तूलना करना ही है तो काम के आधार पर किया जाना चाहिए. उनके अभिनय के आधार पर किया जाना चाहिए. हकीकत यही है कि ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो अपने धारावाहिकों के माध्यम से भी विभिन्न किरदार निभाने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन उन्होंने तय किया है कि वे एक से किरदार नहीं निभायेंगी. अब वह होस्ट बन कर सामने आ रही हैं. सो, छोटे परदे की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों के अभिनय की भी कद्र हो और उनके अलग किरदारों पर चर्चा हो. चूंकि उन्हें इस तरह की प्रशंसा और सराहना की जरूरत है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment