फरहान ने निर्णय लिया है कि वह अपने प्रोडक् शन हाउस की बनने वाली महत्वकांक्षी फिल्म रईस में मुख्य किरदार नहीं निभायेंगे. पहले इस फिल्म में फरहान शाहरुख खान के साथ साथ अहम भूमिका में थे. लेकिन अब यह चर्चा सुर्खियों में है कि वे अपनी जगह फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी को लीड किरदार दे रहे हैं. रईस में शाहरुख खान नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं और फरहान फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वाले थे. लेकिन फरहान ने खुद निर्णय लिया है कि वह फिल्म में अभिनय नहीं करेंगे. फरहान ने यह निर्णय यूं ही नहीं लिया होगा. चूंकि फरहान जिस तरह अपने किरदारों का चयन कर रहे हैं और साथ ही साथ अपने प्रोडक् शन हाउस की फिल्मों का चयन कर रहे हैं. निश्चित तौर पर उन्होंने काफी आत्म मंथन के बाद यह निर्णय लिया होगा. फरहान की पिछली फिल्मों पर गौर करें तो वह शादी के साइड इफेक्ट्स निस्संदेह विद्या बालन पर भारी पड़े हैं. उनके प्रोडक् शन की पिछली फिल्म फुकरे कामयाब रही है. भाग मिल्खा भाग ने उन्हें अलग पहचान दी है. इस बार उनका निर्णय है कि वह नवाजुद्दीन सिद्दिकी को वह किरदार देंगे तो वे इस बात से वाकिफ हैं कि नवाजुद्दीन किस स्तर के कलाकार हैं और वे किसी फिल्म में क्या इजाफा कर सकते हैं. फरहान को इसमें साफतौर पर वह सारे मुनाफे नजर आये होंगे जो एक निर्माता के रूप में होने चाहिए. शाहरुख ने फरहान की इस फिल्म को लंबे समय तक टालमटोल करने के बाद हां कहा है और यही वजह है कि फरहान इसमें किसी भी तरह के रिस्क लेने को तैयार नहीं. निश्चित तौर पर यह फिल्म इस लिहाज से भी दिलचस्प होगी कि दो प्रभावशाली अभिनेता आमने सामने होंगे. शाहरुख मास के अभिनेता हैं. नवाज क्लास के. ये दोनों जब आमने सामने होंगे तो जाहिर है एक बेहतरीन कहानी लोगों के सामने आयेगी.
My Blog List
20140401
आमने-सामने नायक
फरहान ने निर्णय लिया है कि वह अपने प्रोडक् शन हाउस की बनने वाली महत्वकांक्षी फिल्म रईस में मुख्य किरदार नहीं निभायेंगे. पहले इस फिल्म में फरहान शाहरुख खान के साथ साथ अहम भूमिका में थे. लेकिन अब यह चर्चा सुर्खियों में है कि वे अपनी जगह फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी को लीड किरदार दे रहे हैं. रईस में शाहरुख खान नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं और फरहान फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वाले थे. लेकिन फरहान ने खुद निर्णय लिया है कि वह फिल्म में अभिनय नहीं करेंगे. फरहान ने यह निर्णय यूं ही नहीं लिया होगा. चूंकि फरहान जिस तरह अपने किरदारों का चयन कर रहे हैं और साथ ही साथ अपने प्रोडक् शन हाउस की फिल्मों का चयन कर रहे हैं. निश्चित तौर पर उन्होंने काफी आत्म मंथन के बाद यह निर्णय लिया होगा. फरहान की पिछली फिल्मों पर गौर करें तो वह शादी के साइड इफेक्ट्स निस्संदेह विद्या बालन पर भारी पड़े हैं. उनके प्रोडक् शन की पिछली फिल्म फुकरे कामयाब रही है. भाग मिल्खा भाग ने उन्हें अलग पहचान दी है. इस बार उनका निर्णय है कि वह नवाजुद्दीन सिद्दिकी को वह किरदार देंगे तो वे इस बात से वाकिफ हैं कि नवाजुद्दीन किस स्तर के कलाकार हैं और वे किसी फिल्म में क्या इजाफा कर सकते हैं. फरहान को इसमें साफतौर पर वह सारे मुनाफे नजर आये होंगे जो एक निर्माता के रूप में होने चाहिए. शाहरुख ने फरहान की इस फिल्म को लंबे समय तक टालमटोल करने के बाद हां कहा है और यही वजह है कि फरहान इसमें किसी भी तरह के रिस्क लेने को तैयार नहीं. निश्चित तौर पर यह फिल्म इस लिहाज से भी दिलचस्प होगी कि दो प्रभावशाली अभिनेता आमने सामने होंगे. शाहरुख मास के अभिनेता हैं. नवाज क्लास के. ये दोनों जब आमने सामने होंगे तो जाहिर है एक बेहतरीन कहानी लोगों के सामने आयेगी.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment