इमरान खान का मानना है कि जितने भी उम्मीदवार इस चुनाव में खड़े हो रहे हैं. वे उम्मीदवार सही नहीं हैं और इसलिए इमरान इनमें से कोई नहीं विकल्प चुनेंगे. वरुण धवन मानते हैं कि हम इस देश के नागरिक हंै, और हमें वोट करना ही चाहिए, लेकिन वे यह बता पाने में समर्थ नहीं कि सही उम्मीदवार कौन है. रणबीर कपूर का मानना है कि वोटिंग जरूरी है. और वे ऐसे व्यक्ति को वोट देना चाहते हैं जो देश से भ्रष्टाचार को हटाने की कोशिश करें. सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं कि वह अपने पिता की जीत की सलामती करेंगी. और वह मानती हैं कि उनके पिता सही पार्टी के साथ हैं. अक्षय कुमार का कहना है कि वह भले ही किसी भी पार्टी की सपोर्ट करें. लेकिन वह यह अच्छी तरह जानते हैं कि उन्हें किसको वोट करना है. इस वर्ष चुनाव को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कई बातें निकल कर सामने आ रही हैं. कई विज्ञापन भी चुनाव को ध्यान में रख कर मनाये जा रहे हैं. धारावाहिकों के किरदार अपनी तरफ से अपील कर रहे कि आप वोटिंग कीजिए. स्पष्ट है कि बॉलीवुड के सेलिब्रिटी भी चुनाव को लेकर जागरूक जरूर हैं. लेकिन वे खुल कर इस बारे में बात नहीं करना चाहते. वे जानते हैं कि उनकी कही एक बात भी हेडलाइन बन सकती है और इसी वजह से वे इन विषयों में अपनी रुचि नहीं दिखाते. तो फिर जनता को भी चाहिए कि वह उन सेलिब्रिटी की बातों पर यकीन कर वोट न करें जो कई पॉलिटिकल पार्टी को सपोर्ट कर रही हो. चूंकि हर सेलिब्रिटी चालक हैं. वे अपने वोट का सही इस्तेमाल करेंगे. हालांकि इस वर्ष कई जगहों पर जनता ने कहा है कि उन्हें बसंती नहीं चाहिए, वे किसी सेलिब्रिटी का चेहरा देख कर वोट नहीं करेंगे. यह अच्छी पहल है. आप अपनी सूझ बूझ से ही सही नेता का चुनाव करें. किसी की भी बातों में आकर नहीं, फिर चाहे वह बड़ी शख्सियत ही क्यों न हो
My Blog List
20140425
आपका वोट आपका हक
इमरान खान का मानना है कि जितने भी उम्मीदवार इस चुनाव में खड़े हो रहे हैं. वे उम्मीदवार सही नहीं हैं और इसलिए इमरान इनमें से कोई नहीं विकल्प चुनेंगे. वरुण धवन मानते हैं कि हम इस देश के नागरिक हंै, और हमें वोट करना ही चाहिए, लेकिन वे यह बता पाने में समर्थ नहीं कि सही उम्मीदवार कौन है. रणबीर कपूर का मानना है कि वोटिंग जरूरी है. और वे ऐसे व्यक्ति को वोट देना चाहते हैं जो देश से भ्रष्टाचार को हटाने की कोशिश करें. सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं कि वह अपने पिता की जीत की सलामती करेंगी. और वह मानती हैं कि उनके पिता सही पार्टी के साथ हैं. अक्षय कुमार का कहना है कि वह भले ही किसी भी पार्टी की सपोर्ट करें. लेकिन वह यह अच्छी तरह जानते हैं कि उन्हें किसको वोट करना है. इस वर्ष चुनाव को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कई बातें निकल कर सामने आ रही हैं. कई विज्ञापन भी चुनाव को ध्यान में रख कर मनाये जा रहे हैं. धारावाहिकों के किरदार अपनी तरफ से अपील कर रहे कि आप वोटिंग कीजिए. स्पष्ट है कि बॉलीवुड के सेलिब्रिटी भी चुनाव को लेकर जागरूक जरूर हैं. लेकिन वे खुल कर इस बारे में बात नहीं करना चाहते. वे जानते हैं कि उनकी कही एक बात भी हेडलाइन बन सकती है और इसी वजह से वे इन विषयों में अपनी रुचि नहीं दिखाते. तो फिर जनता को भी चाहिए कि वह उन सेलिब्रिटी की बातों पर यकीन कर वोट न करें जो कई पॉलिटिकल पार्टी को सपोर्ट कर रही हो. चूंकि हर सेलिब्रिटी चालक हैं. वे अपने वोट का सही इस्तेमाल करेंगे. हालांकि इस वर्ष कई जगहों पर जनता ने कहा है कि उन्हें बसंती नहीं चाहिए, वे किसी सेलिब्रिटी का चेहरा देख कर वोट नहीं करेंगे. यह अच्छी पहल है. आप अपनी सूझ बूझ से ही सही नेता का चुनाव करें. किसी की भी बातों में आकर नहीं, फिर चाहे वह बड़ी शख्सियत ही क्यों न हो
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment