20140401

चेहरे से डर


जरीन खान ने हाल ही में कुछ बातें खुल कर सामने रखीं. उन्होंने कहा कि उन्हें बॉलीवुड में काम मिलने में परेशानी इसलिए हुई. चूंकि उनके बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही उनकी तुलना कट्रीना कैफ से होने लगी थी. लोगों को लगने लगा कि वह एंटी कट्रीना हैं. चूंकि उन्हें लांच करनेवाले सलमान खान थे और उस वक्त सलमान और कट्रीना में अनबन चल रही थी. पहली बार किसी अभिनेत्री ने अपने मन की भड़ास निकाली है. सलमान खान ने स् नेहा उलाल को भी उस वक्त लांच किया था, जब उनकी ऐश्वर्य राय से अनबन चल रही थी और लोगों ने स्रेहा की तुलना ऐश्वर्य से कर दी थी. बाद में वे गायब सी हो गयीं. जरीन तो फिर भी कभी कभी किसी इवेंट्स में नजर आ जाती हैं. जरीन ने अपने मन की यह भी बात रखी कि उन्हें लोग कैट की डुप्लीकेट मानने लगे थे और कई बार तो उनके पास इस बात के भी आॅफर आये कि वह डुप्लीकेट किरदार निभा लें. दरअसल, जरीन जैसी कई अभिनेत्रियां इस बात की मार झेल रही हैं कि उन्हें किसी स्थापित चेहरे के पीछे अपना अस्तित्व तलाशता पड़ता है और जिसमें वह पूरी तरह कामयाब भी नहीं हो पातीं. न सिर्फ अभिनेत्रियां कई अभिनेताओं को भी इस बात से खीझ होती है कि उनका चेहरा किसी अन्य से मेल खाता है या फिर अभिनय करने के अंदाज भी. चूंकि हर एक्टर अभिनय का क्षेत्र ही इसलिए चुनता है कि वह अपनी पहचान एकल बना सके और लोग उन्हें किसी मिमिकरी आर्टिस्ट के रूप में न देखें. अर्जुन कपूर को भी इस बात की खीझ होती है कि लोग कहते हैं कि उनका चेहरा अभिषेक बच्चन से मेल खाता है.हालांकि एक पहलू यह भी है कि माधुरी दीक्षित को यह सुन कर प्रसन्नता होती है कि लोग उनकी मुस्कान की तुलना मधुबाला से करते हैं. शायद इसकी वजह यह है कि मधुबाला लेजेंड हैं. 

No comments:

Post a Comment