करन जौहर के बैनर की फिल्म ब्रदर्स का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है.फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा साथ साथ नजर आ रहे हैं. दो भाईयों के बीच नफरत की कहानी ही इस फिल्म का उद्देश्य है. फिल्म में जैकी श्राफ भी मुख्य किरदारों में से एक हैं. जैकी श्राफ में एक दौर में फिल्म राम लखन में दो भाईयों की कहानी में अभिनय किया था. और इस फिल्म के किरदार के लिए वे हमेशा याद किये जाते रहे हैं. इस फिल्म से दो भाईयों की कहानी हिंदी सिनेमा जगत में काफी लोकप्रिय हुई और एक माइलस्टोन भी साबित हुई थी. जाहिर है जबकि अब जैकी इस फिल्म का फिर से हिस्सा हैं.लेकिन इस बार वह पिता की भूमिका में हैं. कुछ ऐसे लम्हे जरूर रहे होंगे, जो फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें याद आये होंगे. आमतौर पर फिल्मों की शूटिंग के दौरान को स्टार्स नजदीक भी आते हैं. अक्षय कुमार और सिद्धार्थ भी एक दूसरे की तारीफ करते नहीं थक रहे. लेकिन इस बात की गुंजाईश कम है कि दोनों की दोस्ती जैकी और अनिल कपूर जैसी कामयाब रहेगी. जैकी श्राफ और अनिल ने कई फिल्मों में भाई की भूमिका निभाई है. कई बार अनिल ने यह भी महसूस किया कि उन्हें जैकी की तरह किरदार नहीं मिल रहे. दृश्य नहीं मिल रहे. दोनों प्रतिद्वंदी भी रहे. लेकिन अलग अंदाज में. दोनों की दोस्ती आज भी कायम है. यह वह दौर था, जहां सिर्फ तारीफें फिल्मी प्रोमोशन के लिए नहीं की जाती थी. वे आगे भी एक दूसरे का साथ देते थे. और दोस्ती बरकरार रह पाती थी. हालांकि सिद्धार्थ ने अब तक कुछ ही फिल्में की हैं. वे किसी फिल्मी बैकग्राउंड से भी नहीं. वे दिल्ली से भी हैं और अक्षय ने कहा है कि वे कहीं न कहीं उनमें अपना इतिहास देखते हैं. सो, यह संभव है कि सिद्धार्थ को अक्षय का आगे भी साथ मिले. अगर दोनों राम लखन वाकई साबित होते हैं तो यह रिश्ता दूर तलक कायम रह सकता है.
My Blog List
20150630
करन के राम लखन
करन जौहर के बैनर की फिल्म ब्रदर्स का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है.फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा साथ साथ नजर आ रहे हैं. दो भाईयों के बीच नफरत की कहानी ही इस फिल्म का उद्देश्य है. फिल्म में जैकी श्राफ भी मुख्य किरदारों में से एक हैं. जैकी श्राफ में एक दौर में फिल्म राम लखन में दो भाईयों की कहानी में अभिनय किया था. और इस फिल्म के किरदार के लिए वे हमेशा याद किये जाते रहे हैं. इस फिल्म से दो भाईयों की कहानी हिंदी सिनेमा जगत में काफी लोकप्रिय हुई और एक माइलस्टोन भी साबित हुई थी. जाहिर है जबकि अब जैकी इस फिल्म का फिर से हिस्सा हैं.लेकिन इस बार वह पिता की भूमिका में हैं. कुछ ऐसे लम्हे जरूर रहे होंगे, जो फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें याद आये होंगे. आमतौर पर फिल्मों की शूटिंग के दौरान को स्टार्स नजदीक भी आते हैं. अक्षय कुमार और सिद्धार्थ भी एक दूसरे की तारीफ करते नहीं थक रहे. लेकिन इस बात की गुंजाईश कम है कि दोनों की दोस्ती जैकी और अनिल कपूर जैसी कामयाब रहेगी. जैकी श्राफ और अनिल ने कई फिल्मों में भाई की भूमिका निभाई है. कई बार अनिल ने यह भी महसूस किया कि उन्हें जैकी की तरह किरदार नहीं मिल रहे. दृश्य नहीं मिल रहे. दोनों प्रतिद्वंदी भी रहे. लेकिन अलग अंदाज में. दोनों की दोस्ती आज भी कायम है. यह वह दौर था, जहां सिर्फ तारीफें फिल्मी प्रोमोशन के लिए नहीं की जाती थी. वे आगे भी एक दूसरे का साथ देते थे. और दोस्ती बरकरार रह पाती थी. हालांकि सिद्धार्थ ने अब तक कुछ ही फिल्में की हैं. वे किसी फिल्मी बैकग्राउंड से भी नहीं. वे दिल्ली से भी हैं और अक्षय ने कहा है कि वे कहीं न कहीं उनमें अपना इतिहास देखते हैं. सो, यह संभव है कि सिद्धार्थ को अक्षय का आगे भी साथ मिले. अगर दोनों राम लखन वाकई साबित होते हैं तो यह रिश्ता दूर तलक कायम रह सकता है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment