इन दिनों एक तरफ कमाल आर खान, करण जौहर और अनुराग कश्यप की जंग छिड़ी है तो दूसरी तरफ चेतन भगत और टिष्ट्वंकल खन्ना में. टिष्ट्वंकल खन्ना चेतन भगत के स्टार प्लस के शो नच बलिये में जज बनने की आलोचना कर रही हैं तो चेतन ने टिष्ट्वंकल की फिल्मों के फ्लॉप होने को लेकर खिंचाई की है. वही कमाल आर खान ने टिष्ट्वटर पर घोषणा की है कि अनुराग कश्यप और करण जौहर ने उन्हें डराया धमकाया है और कहा है कि अगर केआरके ने उनकी फिल्म बांबे वेल्वेट के बारे में कुछ बुरी बातें कही तो वे उन्हें कहीं का नहीं छोड़ेंगे. दरअसल, टिष्ट्वटर के माध्यम से ही सही सेलिब्रिटिज की जिंदगी के कई असल पहलू हमारे सामने आ रहे हैं. अक्सर मीडिया के सामने व सार्वजनिक अपीयरेंस में स्टार्स यही कोशिश करते हैं कि उनकी छवि बरकरार रहे. और लोग उनका खूबसूरत चेहरा देखें और उनके व्यक्तित्व से प्रभावित हो. लेकिन टिष्ट्वटर के माध्यम से न चाह कर भी सेलिब्रिटिज अपना मुखौटा उतारकर बातें करते हैं. आखिर वह भी तो आम इंसान ही हैं, एक आदमी झूठ कुछ घंटों के लिए बोल सकता. लेकिन दिखावा वह काफी देर तक नहीं कर सकता. इस लिहाज से टिष्ट्वटर एक वाकई शक्तिशाली माध्यम है. जो काम तमाम बड़े मीडिया हाउस व उसके मटाधीश नहीं कर पाते. वह टिष्ट्वटर जैसा माध्यम कर रहा है. खासतौर से वैसे सेलिब्रिटिज जो अपनी छवि को लेकर बहुत अधिक सजग नहीं. वे इस मीडियम का इस्तेमाल अपनी अभिव्यक्ति के लिए कर रहे हैं. और यह उचित भी है. सो, आनेवाले समय में टिष्ट्वटर सबसे बड़े साम्राज्य के रूप में उभरेगा और सेलिब्रिटिज के ऐसे वार उसके इतिहास बनेंगे, इससे एक फायदा यह भी होगा कि अगर ऐसे सेलिब्रिटिज जब किसी प्रेरक समारोह में आदर्श व नैतिक मूल्यों की बात करेंगे तो वहां उन्हें उनके ही टिष्ट्वटर स्टेटस पढ़ा दिये जाने चाहिए. ताकि पहले वे खुद को निहार लें
No comments:
Post a Comment