20150630

'असल जिंदगी में भी अमल


पाकिस्तानी अभिनेत्री सनम बलोच को जिंदगी चैनल के शो वक्त ने किया क्या हसीं सितम की वजह से भारतीय दर्शक भलिभांति पहचान चुके हैं. लेकिन साथ ही साथ वे पाकिस्तान के एक चैनल पर मॉर्निंग शो लेकर भी आती हैं. हाल ही में यूटयूब पर उस शोज के कई एपिसोड देखे. इसी क्रम में खुद सनम की शादी के वीडियोज भी देखे. उस वीडियो में सनम की बहन सबरीन जो कि स्वयं भी वहां की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं,उनसे जब यह पूछा गया कि सनम इतनी बड़ी सेलिब्रिटी हैं. फिर उनकी शादी इतनी सादगी से क्यों. सबरीन ने इस पर जवाब दिया कि सनम का मानना था कि वे अपने शोज पर ही लोगों को भाषण देती हैं और नसीहतें देती हैं कि फिजूलखर्ची न करें. शादी में  भी फिजूलखर्ची न करें और अगर वास्तविक जिंदगी में वे खुद अपनी शादी में उन पर अमल नहीं करेंगी तो फिर इन नसीहतों का क्या फायदा. यह वही सनम बलोच हैं, जिनके शो में पेशावर में हुए आतंकी हमलों में वे एंकरिंग करते हुए रो पड़ी थी और इस बात के लिए उनकी काफी निंदा की गयी थी कि एक रिपोर्टर को मौदे पर संवेदनशील नहीं होना चाहिए. लेकिन सनम के शोज को देखें और उनके धारावाहिकों के चयन को भी देखें और उनकी बातें सुनें तो आप महसूस कर पायेंगे कि वे काफी संवेदनशील हैं.और दिखावे में यकीन नहीं करतीं. वे मानती हैं कि अगर वे टीवी पर कह रही कि फिजूलखर्ची गलत है तो निजी जिंदगी में भी अमल करती हैं. लेकिन बॉलीवुड और टेलीवुड के सेलिब्रिटिज से ऐसी अपेक्षा रखना बेवकूफी होगी. चूंकि यहां सेलिब्रिटी परदे के बाहर भी बनावटी और दिखावटी दुनिया ही जीते हंै. वे फिल्मों में नैतिकता का पाठ भले पढ़ाएं. असल जिंदगी में वे इसे गंभीरता से नहीं लेते. सनम बलोच जैसी शख्सियत सिखाती हैं कि किस तरह लोकप्रियता हावी नहीं होनी चाहिए

No comments:

Post a Comment