हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर इज बैक रिलीज हुई है. इस फिल्म के प्रोमोशन के दौरान अक्षय कुमार ने एक नया अंदाज चुना. उन्होंने तय किया कि वे इंटरव्यूज मुंबई में इस्तेमाल किये जाने वाले पब्लिक टांसपोर्ट में करेंगे. और उन्होंने आॅटो, बस, मेट्रो व लोकल की यात्रा की. इससे पहले भी वे आमतौर पर मलाड मड में जहां फिल्मों की शूटिंग होती है. वहां जाने के लिए स्टीमर का ही प्रयोग करते हैं. अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर आम लोगों के भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाये जाने वाले ठोस कदम की कहानी है. अक्षय कुमार भी बेहद आम परिवार से खास बने हैं. शायद यही वजह है कि वे जब ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनते हैं तो स्वभाविक लगते हैं. अक्षय कई बार मुंबई में सड़कों पर नजर आये हैं. वे कई बार लोगों को पाठ पढ़ाते नजर आये हैं कि ट्रैफिक सिग्नल का पालन क्यों किया जाना चाहिए. हाल ही में उन्हें लेकर एक अफवाह उड़ी कि वे फिल्म की पहले दिन की कमाई को नेपाल में आये भूकंप पीड़ितों को देंगे. इस पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पीड़ितों की सेवा करने के लिए मुझे किसी फिल्म पर आश्रित रहने की जरूरत नहीं. उन्होंने खुद काफी धन राशि दान दी है. दरअसल, गौर करें तो जिस तरह सलमान खान जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आते रहे हैं और उनकी फिल्मों में और उनके किरदारों में उनके इस गुण को दर्शाया जाता रहा है. कहीं न कहीं अक्षय कुमार भी अपने किरदारों से वास्तविक जिंदगी में बहुत हद तक मेल खाते रहे हैं. फिल्म में उन्होंने गब्बर की जो भूमिका निभाई है. वास्तविक जिंदगी में भी वे गब्बर बन कर लोगों के सामने आते रहे हैं. और यही वजह है कि जब वे ऐसे किरदार निभाते हैं तो लोगों की विश्वसनीयता उनमें बढ़ती है. फिल्म बेबी में भी जिस ईमानदार अफसर की भूमिका उन्होंने निभाई है. निजी जिंदगी में भी वे ऐसे हैं.
No comments:
Post a Comment