हिंदी सिनेमा के बड़े सुपरस्टार हैसियत रखने वाले अभिनेता इन दिनों मीडिया से बेहद नाराज हैं. नाराज इस वजह से चूंकि उनसे वे सारे सवाल पूछे गये हैं, जिनके बारे में वे आमतौर पर बातचीत नहीं करना चाहते और वे इंडस्ट्री के इतने वरिष्ठ और प्रतिष्ठित कलाकार हैं कि हर कोई उनसे विनम्र सवाल ही पूछते हैं और मीडिया की पूरी कोशिश होती है कि वे उस अभिनेता को किसी भी सवाल से ठेस न पहुंचायें चूंकि अगली बार फिर उन्हें उनसे सवाल पूछने या नजदीक जाने के मौके नहीं मिलेंगे. सो, मीडिया भी सिर्फ वह एक मात्र ऐसे कलाकार हैं, जिनसे सोच समझ कर सवाल करता है. उनकी पीठ के पीछे मीडिया भले ही उनकी खिल्ली उड़ाये. लेकिन उनके सामने वह विनम्र ही रहता है. यह वह सुपरस्टार ही तय करते हैं कि उन्हें किनसे कितनी देर बात करनी है. यहां तक कि अन्य सुपरस्टार या कलाकार पर अपनी धौस जमाने वाले पीआर भी उनकी बातचीत में दखल देने की कोशिश नहीं करते. अपने पांच साल के अनुभव में मैंने वाकई मीडिया को उनके इंटरव्यू के दौरान जितना सजग और सचेत रहते देखा है. शेष अन्य कलाकारों के साथ नहीं. अन्य कलाकारों की धज्जियां उड़ाने या खिल्ली उड़ाने में मीडिया कभी बाज नहीं आती. लेकिन इसके बावजूद उस अभिनेता को मीडिया से सिर्फ शिकायतें हैं. हां, यह भी सच है कि कई बार मीडिया पुरानी बातों को लेकर बार बार कलाकारों को कुरेदता है. जो उचित नहीं है और इस बात से उनका चिढ़ना लाजिमी भी है.मगर हमेशा वाकई पॉलिटिकल करेक्ट जवाब देने के बजाय सिर्फ एक बार वे किसी ऐसे पत्रकार, जिन पर उन्हें भरोसा हो उनके माध्यम से ही अपनी बात क्या लोगों तक पहुंचाना क्या संभव नहीं. ताकि सारे सवालों पर ही विराम लग जाये. लोगों की उत्सुकता फिर खत्म हो जाये.लेकिन ऐसा वे अभिनेता करेंगे नहीं. वजह उनकी विराट छवि है.
My Blog List
20150630
अभिनेता का मीडिया पर गुस्सा
हिंदी सिनेमा के बड़े सुपरस्टार हैसियत रखने वाले अभिनेता इन दिनों मीडिया से बेहद नाराज हैं. नाराज इस वजह से चूंकि उनसे वे सारे सवाल पूछे गये हैं, जिनके बारे में वे आमतौर पर बातचीत नहीं करना चाहते और वे इंडस्ट्री के इतने वरिष्ठ और प्रतिष्ठित कलाकार हैं कि हर कोई उनसे विनम्र सवाल ही पूछते हैं और मीडिया की पूरी कोशिश होती है कि वे उस अभिनेता को किसी भी सवाल से ठेस न पहुंचायें चूंकि अगली बार फिर उन्हें उनसे सवाल पूछने या नजदीक जाने के मौके नहीं मिलेंगे. सो, मीडिया भी सिर्फ वह एक मात्र ऐसे कलाकार हैं, जिनसे सोच समझ कर सवाल करता है. उनकी पीठ के पीछे मीडिया भले ही उनकी खिल्ली उड़ाये. लेकिन उनके सामने वह विनम्र ही रहता है. यह वह सुपरस्टार ही तय करते हैं कि उन्हें किनसे कितनी देर बात करनी है. यहां तक कि अन्य सुपरस्टार या कलाकार पर अपनी धौस जमाने वाले पीआर भी उनकी बातचीत में दखल देने की कोशिश नहीं करते. अपने पांच साल के अनुभव में मैंने वाकई मीडिया को उनके इंटरव्यू के दौरान जितना सजग और सचेत रहते देखा है. शेष अन्य कलाकारों के साथ नहीं. अन्य कलाकारों की धज्जियां उड़ाने या खिल्ली उड़ाने में मीडिया कभी बाज नहीं आती. लेकिन इसके बावजूद उस अभिनेता को मीडिया से सिर्फ शिकायतें हैं. हां, यह भी सच है कि कई बार मीडिया पुरानी बातों को लेकर बार बार कलाकारों को कुरेदता है. जो उचित नहीं है और इस बात से उनका चिढ़ना लाजिमी भी है.मगर हमेशा वाकई पॉलिटिकल करेक्ट जवाब देने के बजाय सिर्फ एक बार वे किसी ऐसे पत्रकार, जिन पर उन्हें भरोसा हो उनके माध्यम से ही अपनी बात क्या लोगों तक पहुंचाना क्या संभव नहीं. ताकि सारे सवालों पर ही विराम लग जाये. लोगों की उत्सुकता फिर खत्म हो जाये.लेकिन ऐसा वे अभिनेता करेंगे नहीं. वजह उनकी विराट छवि है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment