कुछ दिनों पहले टेलीविजन के कुछ बाल कलाकारों ने अपनी फिटनेस की बातें एक अखबार के साथ सांझा किया, जिनमें उनकी माताएं यह बता रही हैं कि उनके बच्चे किस तरह अपनी फिटनेस का ख्याल रखते हैं. उनमें एक नन्ही कलाकार ने बताया कि वे कभी बर्गर नहीं खातीं. उनके दोस्तों को बर्गर खाना पसंद है. लेकिन वह यह बात नहीं समझ पातीं कि बर्गर में ऐसा क्या है, जो बच्चे खाना चाहते हैं. एक मम्मी ने बताया कि उनके बच्चे अपने डायट में ऐसा कुछ भी नहीं खाते. जिससे उन्हें उनके फिटनेस में परेशानी आये. सभी माताएं अपने बच्चों के डायट कांसस को लेकर खुश थी. उनका खुश होना तो लाजिमी भी है. आखिरकार उनके बच्चे स्क्रीन पर आ रहे हैं और वे लोकप्रियता हासिल कर रहे. वे आम बच्चे नहीं.निर्माता की निगरानी में उनका बचपन बीत रहा है. लेकिन क्या यह बचपन बच्चों के सारे शौक पूरे करने दे रहा. जाहिर है, इन बच्चों के माता पिता न सिर्फ उनकी डायट को लेकर कांसस रहते होंगे, बल्कि उन्हें बेपरवाह कुछ भी करने की मंजूरी नहीं होगी. चूंकि माता पिता की चिंता रहती होगी कि उन्हें कहीं चोट न लग जाये. बाहर खेलने पर कहीं चेहरे पर दाग न रह जाये. एकता कपूर के ही शो ये हैं मोहब्बते में रुही के किरदार को जब शूटिंग करते हुए दिखाया जाता है.उस वक्त वे नहीं चाहती कि वह शूटिंग करे. लेकिन उसकी मां उसे जबरन मेकअप करा कर ले जाती. यह टेलीविजन की दुनिया के बाल कलाकारों की सिर्फ रील लाइफ हकीकत नहीं है. बल्कि वास्तविक जिंदगी में भी यह हकीकत है. एक बाल कलाकार जिसने अभी 18 साल की उम्र भी पार नहीं किया है, वह एक बहू एक मां के किरदार में दर्शकों के सामने आ रही है. यह बहुत अविश्वसनीय लगता. लेकिन इसके बावजूद बाल कलाकार इसी दुनिया को एंजॉय कर रहे और वे ऐसी जिंदगी जीने में भी अभयस्त हो चुके हैं.
My Blog List
20150630
बाल कलाकार व बचपन
कुछ दिनों पहले टेलीविजन के कुछ बाल कलाकारों ने अपनी फिटनेस की बातें एक अखबार के साथ सांझा किया, जिनमें उनकी माताएं यह बता रही हैं कि उनके बच्चे किस तरह अपनी फिटनेस का ख्याल रखते हैं. उनमें एक नन्ही कलाकार ने बताया कि वे कभी बर्गर नहीं खातीं. उनके दोस्तों को बर्गर खाना पसंद है. लेकिन वह यह बात नहीं समझ पातीं कि बर्गर में ऐसा क्या है, जो बच्चे खाना चाहते हैं. एक मम्मी ने बताया कि उनके बच्चे अपने डायट में ऐसा कुछ भी नहीं खाते. जिससे उन्हें उनके फिटनेस में परेशानी आये. सभी माताएं अपने बच्चों के डायट कांसस को लेकर खुश थी. उनका खुश होना तो लाजिमी भी है. आखिरकार उनके बच्चे स्क्रीन पर आ रहे हैं और वे लोकप्रियता हासिल कर रहे. वे आम बच्चे नहीं.निर्माता की निगरानी में उनका बचपन बीत रहा है. लेकिन क्या यह बचपन बच्चों के सारे शौक पूरे करने दे रहा. जाहिर है, इन बच्चों के माता पिता न सिर्फ उनकी डायट को लेकर कांसस रहते होंगे, बल्कि उन्हें बेपरवाह कुछ भी करने की मंजूरी नहीं होगी. चूंकि माता पिता की चिंता रहती होगी कि उन्हें कहीं चोट न लग जाये. बाहर खेलने पर कहीं चेहरे पर दाग न रह जाये. एकता कपूर के ही शो ये हैं मोहब्बते में रुही के किरदार को जब शूटिंग करते हुए दिखाया जाता है.उस वक्त वे नहीं चाहती कि वह शूटिंग करे. लेकिन उसकी मां उसे जबरन मेकअप करा कर ले जाती. यह टेलीविजन की दुनिया के बाल कलाकारों की सिर्फ रील लाइफ हकीकत नहीं है. बल्कि वास्तविक जिंदगी में भी यह हकीकत है. एक बाल कलाकार जिसने अभी 18 साल की उम्र भी पार नहीं किया है, वह एक बहू एक मां के किरदार में दर्शकों के सामने आ रही है. यह बहुत अविश्वसनीय लगता. लेकिन इसके बावजूद बाल कलाकार इसी दुनिया को एंजॉय कर रहे और वे ऐसी जिंदगी जीने में भी अभयस्त हो चुके हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment