इंडियन आइडल जूनियर की जज के रूप में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा नजर आयेंगी. वह पहली बार किसी शो की जज बन रही हैं. अगर उनकी समकक्ष अभिनेत्री की बात की जाये तो किसी भी अभिनेत्री ने यह रिस्क नहीं लिया है. गौर करें तो माधुरी दीक्षित, प्रीति जिंटा, शिल्पा शेट्ठी जैसी तमाम फिल्मी शख्सियत किसी रियलिटी शो का हिस्सा तब बनी, जब उनका फिल्मी करियर थम चुका है. और यह सही वक्त भी है. लेकिन सोनाक्षी ने ऐसा निर्णय क्यों लिया है. यह सिर्फ सोनाक्षी ही बता सकती हैं. दरअसल, कई बार लीक से हट कर करने की फितूर में कुछ ऐसे निर्णय गलत भी साबित हो जाते हैं. मुमकिन हो कि सोनाक्षी अपने प्रोडक् शन हाउस की शुरुआत कर रही हैं और उन्हें निवेश के लिए काफी धन राशि की आवश्यकता है. और शायद इस वजह से उन्होंने यह आॅफर स्वीकार लिया होगा. लेकिन एक साथ , कम समय में सारी लोकप्रियता व कई विधाओं में कोशिशें करना कहीं उनके लिए घातक साबित न हों. जिस दौर में वे हैं उन्हें इस तरह के प्रयोग करने की बजाय अपनी भूमिकाओं में प्रयोग करने की जरूरत है. साथ ही अब तक सोनाक्षी के बारे में हमने यह खबरें नहीं सुनी है कि उन्हें गायन के क्षेत्र में दिलचस्पी हैं. लेकिन अचानक शो की लोकप्रियता के लिए वे इन दिनों गायन में दिलचस्पी की बात कर रही हैं. इंडियन आइडल गायन रियलिटी शो की श्रेणी में अव्वल और प्रतिष्ठित रहा है. इसके जज भी हमेशा गायक, गायिकाएं या संगीत निर्देशक रहे हैं. फिर इस बार उन्होंने भी यह निर्णय क्यों लिया यह तो सिर्फ मेकर्स व निर्माता ही बता सकते हैं. एकबारगी, प्रियंका चोपड़ा को इस शो के लिए अप्रोच किया जाता तो बात समझ आती. सोनाक्षी ने एक बड़ा रिस्क लिया. वे भले ही राशि एकत्रित कर लें. लेकिन शो के न्याय कर पायेंगी. इस पर प्रश्न चिन्ह हैं.
My Blog List
20150630
इंडियन आइडल व जज
इंडियन आइडल जूनियर की जज के रूप में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा नजर आयेंगी. वह पहली बार किसी शो की जज बन रही हैं. अगर उनकी समकक्ष अभिनेत्री की बात की जाये तो किसी भी अभिनेत्री ने यह रिस्क नहीं लिया है. गौर करें तो माधुरी दीक्षित, प्रीति जिंटा, शिल्पा शेट्ठी जैसी तमाम फिल्मी शख्सियत किसी रियलिटी शो का हिस्सा तब बनी, जब उनका फिल्मी करियर थम चुका है. और यह सही वक्त भी है. लेकिन सोनाक्षी ने ऐसा निर्णय क्यों लिया है. यह सिर्फ सोनाक्षी ही बता सकती हैं. दरअसल, कई बार लीक से हट कर करने की फितूर में कुछ ऐसे निर्णय गलत भी साबित हो जाते हैं. मुमकिन हो कि सोनाक्षी अपने प्रोडक् शन हाउस की शुरुआत कर रही हैं और उन्हें निवेश के लिए काफी धन राशि की आवश्यकता है. और शायद इस वजह से उन्होंने यह आॅफर स्वीकार लिया होगा. लेकिन एक साथ , कम समय में सारी लोकप्रियता व कई विधाओं में कोशिशें करना कहीं उनके लिए घातक साबित न हों. जिस दौर में वे हैं उन्हें इस तरह के प्रयोग करने की बजाय अपनी भूमिकाओं में प्रयोग करने की जरूरत है. साथ ही अब तक सोनाक्षी के बारे में हमने यह खबरें नहीं सुनी है कि उन्हें गायन के क्षेत्र में दिलचस्पी हैं. लेकिन अचानक शो की लोकप्रियता के लिए वे इन दिनों गायन में दिलचस्पी की बात कर रही हैं. इंडियन आइडल गायन रियलिटी शो की श्रेणी में अव्वल और प्रतिष्ठित रहा है. इसके जज भी हमेशा गायक, गायिकाएं या संगीत निर्देशक रहे हैं. फिर इस बार उन्होंने भी यह निर्णय क्यों लिया यह तो सिर्फ मेकर्स व निर्माता ही बता सकते हैं. एकबारगी, प्रियंका चोपड़ा को इस शो के लिए अप्रोच किया जाता तो बात समझ आती. सोनाक्षी ने एक बड़ा रिस्क लिया. वे भले ही राशि एकत्रित कर लें. लेकिन शो के न्याय कर पायेंगी. इस पर प्रश्न चिन्ह हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment