20150630

सोशल मीडिया व स्टार बच्चे


 अभिषेक बच्चन ने हाल ही में टिष्ट्वटर पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्हें किसी फॉलोअर ने उनकी बेटी आराध्या को लेकर उनका मजाक उड़ाया था. इस बात पर अभिषेक ने चुप्पी नहीं साधी. उन्होंने उस फॉलोअर  से साफतौर पर कहा कि उन्हें कोई हक नहीं बनता. अभिषेक ने फॉलोअर्स से काफी तूतू मैं मैं भी किया. वह फॉलोअर अभिषेक की फिल्मों का मजाक उड़ा रहा था. दरअसल, यह पहली बार नहीं जब सोशल मीडिया पर किसी सेलिब्रिटी व उनके बच्चों का मजाक बनाया गया होगा. सोशल मीडिया पर लोग इसे शान की बात मानते हैं कि वे किस तरह सेलिब्रिटी का माखौल उड़ा सकें. यह आम बात हो चुकी है. हम सेलिब्रिटीज के साथ जोकरों सा ही रवैया रखते हंै. एक प्रशंसक होने के नाते फिर भी प्रशंसकों का हक है कि वे अपनी प्रतिक्रिया दें. फिर चाहे वह नकारात्मक हो या सकारात्मक़. लेकिन सेलिब्रिटीज के परिवार वालों को भी इसमें शामिल करना कहीं से भी उचित नहीं है. ऋतिक रोशन के बेटे ने अपने पिता से इस बात की शिकायत की थी कि जब उनका और उनकी पत् नी का तलाक हुआ तो उस वक्त उनके दोस्त स्कूल में उनसे कई तरह के सवाल करते थे और उन्हें चिढ़ाया करते थे. एक पिता या मां के लिए यह किसी अपशब्द से कम नहीं कि उनके बच्चे को किसी भी रूप में दुख या चोट पहुंचायी जाये. सो, अगर अभिषेक ने यह रवैया अपनाया है तो इसे उनका क्रूरुर व्यव्यहार नहीं माना जाना चाहिए. शाहरुख खान चूंकि आज कामयाब हैं, सो लोगों को उनके बच्चे में भी वही कामयाबी नजर आती है. लेकिन अभिषेक सफल नहीं हैं, सो इसका यह कतई मतलब नहीं कि उनके बच्चों पर भी छींटाकशी की जाये. चूंकि कुछ सालों के बाद जब यही बच्चे बड़े होंगे तो उन्हें यों भी अपने माता पिता की जिंदगी के कई सच का सामना करना ही पड़ता है. 

No comments:

Post a Comment