्रगोविंदा की बेटी टीना अहूजा( असली नाम नर्मदा अहूजा) अपना फिल्मी करियर शुरू करने जा रही हैं. फिल्म सेकेंड हैंड हस्बैंड से. फिल्म को लेकर पहले चर्चा थी कि यह एक पंजाबी फिल्म है. लेकिन टीना ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यह एक हिंदी फिल्म है. टीना का कहना है कि उन्हें कभी सलमान खान ने कोई वादा नहीं किया था कि वे उन्हें फिल्मों में लांच करेंगे. सो, जितनी भी खबरें आ रही थीं. वे निराधार हैं. लेकिन टीना का मानना है कि वे तैयारी से इस इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं और उन्हें यकीन है कि उन्हें कामयाबी मिलेगी. हालांकि टीना इस बात से मुकर रही हैं. लेकिन गोविंदा स्पष्ट शब्दों में तो नहीं लेकिन ईशारों में इन बातों की चर्चा करते रहे हैं कि उन्हें सलमान से इस बात को लेकर शिकायतें रही हैं. दरअसल, टीना चूंकि एक नयी शुरुआत कर रही हैं, सो मुमकिन हो कि वह किसी नकारात्मक बातों के साथ अपना करियर शुरू नहीं करना चाहती होंगी. उन्होंने बातचीत में कहा भी है कि उनकी कोशिश होगी कि वे अपने पिता की नकल हरगिज न करें. जैकी श्राफ के बेटे टाइगर श्राफ भी अपने पिता की परछाई नहीं बनना चाहते. वे चाहते हैं कि लोग उन्हें बिल्कुल अलग अंदाज में देखें और याद रखें. दरअसल, वर्तमान दौर के युवा किसी भी तरह का बोझ नहीं उठाना चाहते. वे नहीं चाहते कि उनकी मेहनत का पूरा सेहरा किसी अपने को भी मिले. वे इस बात को समझ चुके हैं कि धर्मेंद्र के शब्दों में कहें तो अब हिंदी सिनेमा जगत इंडस्ट्री नहीं मंडी है और यहां ओरिजनल चीजें ही अधिक लोकप्रिय होती हैं. टीना के पिता गोविंदा ने विरार की गलियों से निकल कर मुंबई की इंडस्ट्री में पहचान बनायी. टीना को उन गलियों से गुजरना नहीं पड़ा है. लेकिन फिर भी उनके रास्ते में कांटे बहुत हैं. वे इससे पार होकर किस तरह अपने मुकाम तक पहुंचती हैं. यह देखना दिलचस्प होगा.
My Blog List
20150630
स्टार्स पुत्री व कांटे
्रगोविंदा की बेटी टीना अहूजा( असली नाम नर्मदा अहूजा) अपना फिल्मी करियर शुरू करने जा रही हैं. फिल्म सेकेंड हैंड हस्बैंड से. फिल्म को लेकर पहले चर्चा थी कि यह एक पंजाबी फिल्म है. लेकिन टीना ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यह एक हिंदी फिल्म है. टीना का कहना है कि उन्हें कभी सलमान खान ने कोई वादा नहीं किया था कि वे उन्हें फिल्मों में लांच करेंगे. सो, जितनी भी खबरें आ रही थीं. वे निराधार हैं. लेकिन टीना का मानना है कि वे तैयारी से इस इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं और उन्हें यकीन है कि उन्हें कामयाबी मिलेगी. हालांकि टीना इस बात से मुकर रही हैं. लेकिन गोविंदा स्पष्ट शब्दों में तो नहीं लेकिन ईशारों में इन बातों की चर्चा करते रहे हैं कि उन्हें सलमान से इस बात को लेकर शिकायतें रही हैं. दरअसल, टीना चूंकि एक नयी शुरुआत कर रही हैं, सो मुमकिन हो कि वह किसी नकारात्मक बातों के साथ अपना करियर शुरू नहीं करना चाहती होंगी. उन्होंने बातचीत में कहा भी है कि उनकी कोशिश होगी कि वे अपने पिता की नकल हरगिज न करें. जैकी श्राफ के बेटे टाइगर श्राफ भी अपने पिता की परछाई नहीं बनना चाहते. वे चाहते हैं कि लोग उन्हें बिल्कुल अलग अंदाज में देखें और याद रखें. दरअसल, वर्तमान दौर के युवा किसी भी तरह का बोझ नहीं उठाना चाहते. वे नहीं चाहते कि उनकी मेहनत का पूरा सेहरा किसी अपने को भी मिले. वे इस बात को समझ चुके हैं कि धर्मेंद्र के शब्दों में कहें तो अब हिंदी सिनेमा जगत इंडस्ट्री नहीं मंडी है और यहां ओरिजनल चीजें ही अधिक लोकप्रिय होती हैं. टीना के पिता गोविंदा ने विरार की गलियों से निकल कर मुंबई की इंडस्ट्री में पहचान बनायी. टीना को उन गलियों से गुजरना नहीं पड़ा है. लेकिन फिर भी उनके रास्ते में कांटे बहुत हैं. वे इससे पार होकर किस तरह अपने मुकाम तक पहुंचती हैं. यह देखना दिलचस्प होगा.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment