आलिया भट्ट हाल ही में अपनी आॅस्ट्रेलिया ट्रीप से लौटी हैं और इस ट्रीप में उन्होंने अपनी सेहत का खास ख्याल रखा है. वह दरअसल, इस बार छुट्टियों में मौज मस्ती करने या खाने पीने नहीं गयी थीं. बल्कि वे डिटॉक्स के लिए गयी थीं. इस सेशन में उन्होंने अपना बहुत अधिक वजन कम कर लिया है. वे इन दिनों सबसे कम उम्र की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में से एक हैं. अपनी पहली फिल्मों के दौरान वह जितनी खामोश और गुमसुम सी नजर आती थीं. अब उनका आत्मविश्वास कई गुना बढ़ गया है. अब वे काफी बातूनी हो गयी हैं. वे इस बात से खुश हैं कि उनके फैन्स फिल्म शानदार में उनकी बिकनी सांग के बारे में चर्चा कर रहे हैं. आलिया इस बात से खुश हैं कि वे लगातार और फिट हो रही हैं और उन पर उनके कपड़े और अधिक जंचेंगे अब. आलिया इस बात से पूरी तरह सहमत नजर आती हैं कि वर्तमान दौर में अगर उन्हें इंडस्ट्री में लंबी रेस दौड़नी है तो उन्हें इस तरह के हथकंडे अपनाने ही होंगे. हाल ही में रणबीर कपूर भी कट्रीना के कहने पर डिटॉक्स करा कर लौटे हैं और खबर है कि उन्होंने धू्रमपान करना कम कर दिया है. दरअसल, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों के लिए डिटॉक्स का मतलब ऐसी चिकित्सा ही है, जिसमें वे खुद को पूरी तरह से रिफ्रेश करते हंै. कुछ तकनीक अपनाकर. लेकिन हकीकत यह है कि यह बिल्कुल अनिवार्य नहीं कि डिटॉक्स की प्रक्रिया सिर्फ ऐसे ही पूरी की जा सके. कई बार अपने काम से छोटा ब्रेक लेना और बिल्कुल पुरानी दुनिया को छोड़ कर नयी दुनिया में कुछ दिन बिताना भी डिटॉक्स ही है. (वैसे गौर करें तो देश के मुखिया लगातार डिटॉक्स सेवाएं ही ले रहे हैं. वे तो हर महीने इस प्रक्रिया में वक्त बिताते नजर आते हैं. ).किसी दौर में लेखक,निर्देशक अपनी सृजनशीलता को वापस से पटरी पर लाने के लिए एक अलग ही दुनिया में जाते थे. अब डिटॉक्स के मायने वजन नियंत्रण से अधिक जोड़ दिये गये हैं.
No comments:
Post a Comment