20151126

बिग बॉस के शो की कीमत

सलमान खान बहुत जल्द कलर्स पर इसके लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस लेकर आ रहे हैं।  इस बार थीम डबल ट्रबल रखा गया है।  खबर है कि इस बार इस शो का हिस्सा सश्वेता भी बन रही हैं , जिन्हे लेकर काफी विवाद हुए।  हाल ही में मधुर भंडारकर की फिल्म कैलेंडर गर्ल्स में मधुर ने दर्शाया है कि वर्तमान दौर में नाकामयाबी की भी अपनी कीमत है।  बिग बॉस ऐसे ही बदनाम लोगों की दुनिया है. यहाँ वे चेहरे अधिक नजर आते हैं , जिनके साथ विवाद का साथ रहा हो।  अनुपम खेर के शो में परेश रावल ने यह बात कही कि फिलवक्त १५ मिनट की कामयाबी हासिल करना कठिन कार्य नही है।  बोमन ने कहा कि फेम मिलना आसान है।  सफलता मिलना नहीं।  परेश ने कहा कि वे वैसे किरदार और काम ही करना चाहते हैं , जो आने वाले जेनरेशन  को याद रहे।  दरअसल , बिग बॉस जैसे शो की लोकप्रियता इस बात का सबूत है कि यहाँ लोग कम वक़्त में बड़ी रकम कैसे हासिल कर लेते हैं और किस तरह अपने लिए नयी दुनिया की शुरुआत करते हैं।  पिछले सीजन में गौतम गुलाटी जो कि दिया और बाती हम में केवल सह भूमिका में थे उन्हें अचानक फिल्में मिलने लगी।  इन दिनों वह एक और रियलिटी शो का हिस्सा भी हैं।  इससे स्पष्ट होता है कि बिग बॉस की चाहत हर कोई क्यों करता है।  इस बार कयास लगाये जा रहे हैं कि  शो का हिस्सा सलमान खान के डुप्लीकेट का किरदार निभा रहे शख्स भी शो का हिस्सा बन रहे हैं।  यहाँ भी जंग जारी है।  शाहरुख़ खान के डुप्लीकेट काफी दिनों ने इस उम्मीद में हैं कि शायद उन्हें बुलावा आ जाये।  लेकिन अबतक उन्हें बुलावा नहीं आया है।  इसके पीछे भी एक वजह यह है कि यहाँ काम मांगने वालों की पूछ नही नहीं।  बल्कि न्योते से बुलावे पे ही आपकी मेहमाननवाजी की जाती है।  बिना बुलावे के तो यश चोपड़ा  की फिल्म मोहब्बतें  में अमिताभ ने बिना किसी फ़ीस के काम किया था।  लेकिन वर्तमान दौर में उनकी फ़ीस यशराज में काम कर रहे किसी सुपर स्टार्स स काम नहीं है।  यह हकीकत है कि बिग बॉस ग्लैमर दुनिया के पीछे की एक कड़वी सच्चाई को बयां करता है।  लेकिन इस शो का हिस्सा बनने के लिए बदनामी और विवाद एक बड़ी कीमत है. बिग बॉस के घर से निकलने के बाद यह कितना सार्थक होता है।  पिछले कई सालों में हमने देखा है। आने वाले सालों में भी देखेंगे 

No comments:

Post a Comment