प्रेम और सनम की तूलना
अभी से अनुमान लगाये जा रहे हैं कि सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो को इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग मिलने वाली है। चूंकि फिल्म में सलमान खान के दोनों रूप देखने का मौका मिलने वाला है। यहाँ दो रूपों से अभिप्राय उनकी फिल्मों की दो छवियों से है। सलमान ने अबतक जितनी फिल्में भी की हैं। जितने भी किरदार निभाये हैं , उनमें या तो वह दबंग खान के रूप में दर्शकों के सामने आये हैं या फिर प्रेम। भले ही किरदारों के नाम अलग हो. लेकिन सलमान की छवि यही दो रही हैं, या तो वह प्रेम की तरह फिल्मों में मासूम से नजर आते हैं या तेज़ तर्रार। वास्तविक जिंदगी में भी शायद सलमान का व्यक्तित्व इन्हीं दो स्वभावों के बीच रहा है. शायद इस बात से सूरज भी वाकिफ हैं और इसलिए उन्होंने प्रेम और दबंग के कॉकटेल का संगम बनाकर दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है। सूरज की फिल्मों में पारिवारिक मूल्य अधिक नजर आते हैं। लेकिन यह पहली बार होगा शायद जब सूरज फिल्म में तलवार भी उठा रहे हैं। मसलन उनकी फिल्म के किरदार तलवार भी उठा रहे हैं। दर्शकों को उनकी फिल्म का ट्रेलर खास पसंद नहीं आया है। लोगों में चर्चा है कि उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम की याद आ रही है। चूँकि फिल्म का पोस्टर और फिल्म के गाने उसी अंदाज़ में शूट किये गए हैं. हालांकि इन तमाम बातों के बावजूद सलमान भी वाकिफ हैं कि दर्शक उनकी फिल्म की सराहना करेंगे। यह संयोग ही है। कि न चाहते हुए भी सलमान, संजय, ऐश्वर्या का जिक्र एक ही मौके पर हो ही जाता है। ऐश्वर्या की फिल्म जज्बा रिलीज हो रही है और सलमान का शो बिग बॉस जल ही शुरू होने वाला है। ऐश्वर्य ने न चाहते हुए भी, नाम न लेते हुए भी यह बात स्पष्ट की कि वे संजय की फिल्म बाजिरओ का हिस्सा बनतीं अगर सलमान हिस्सा नहीं होते। सलमान ने भी जज्बा फिल्म को लेकर पूछे गए सवाल में कहा कि बहुत जज्बाती सवाल है। और फिल्म उनकी फिल्म को लेकर होने वाली लगातार तुलना से यह स्पष्ट है कि स्टार्स खुद भी इस इतिहास को नहीं भूले। बहरहाल सूरज वर्तमान दौर और दर्शकों को अपनी फिल्म और सोच से किस कदर संतुष्ट कर पाते हैं और किस तरह इस तूलना से अलग छवि बना पाते हैं। यह फिल्म के प्रदर्शन के वक़्त ही पता चलेगा
No comments:
Post a Comment