विद्या बालन भगवान दादा पर बन रही एक बायोपिक फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं. इस फिल्म में वह गीता बाली व भगवान दादा के लोकप्रिय गीत शोला जो भड़के गीत पर परफॉर्म करने वाली हैं और उन्होंने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. फिल्म का नाम एक अलबेला रखा गया है. विद्या बालन की पिछली कुछ फिल्में भले ही नाकामयाब हुई हों. लेकिन उनकी प्रतिभा पर सवाल नहीं उठाये जा सकते. चूंकि उन्होंने अपनी दो फिल्मों से ही लोगों को चौंका दिया था और विद्या ने खुद को स्थापित कर लिया था. विद्या की फिल्में नाकामयाब रही हैं. लेकिन शायद शुरुआती दौर में ही उन्होंने जिन परेशानियों से अपनी जगह बनायी थी. जितनी नाकामयाबियों का साथ उन्हें मिला. इसके बाद वर्तमान दौर की असफलता उनके लिए बड़ी असफलता नहीं है. उन्होंने इस दौरान कई अन्य गतिविधियों में खुद को शामिल किया है. हाल ही में चाली ैचैप्लीन पर उन्होंने अलग तरह की प्रदर्शनी की अगुवाही की और अब वह गीता बाली बनने के लिए एक मराठी फिल्म का भी हिस्सा बन रही हैं. विद्या बालन का इस फिल्म में शामिल होना इस बात का प्रमाण है कि उन्हें अब भी अच्छे काम की तलाश है. गीता बाली सा किरदार अन्य अभिनेत्री शायद ही सही तरीके से निभा भी पातीं. चूंकि कद काठी और हाव भाव में विद्या में कई पुरानी अभिनेत्री की झलक नजर आती है. विद्या पुराने दौर की किसी भी अभिनेत्री पर बनने वाले बायोपिक का हिस्सा हो सकती हैं. और फिलवक्त उन्हें ऐसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स करने की सख्त आवश्यकता भी है. विद्या ने अन्य अभिनेत्रियों की तरह खुद को कभी बांधा नहीं है. वे पहेल भी विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म में मराठी आइटम नंबर कर चुकी हैं. इससे यह भी प्रतीत होता है कि वे अन्य भाषाओं को भी गंभीरता से लेती हैं. वे बांग्ला और कन्नड़ भाषाओं में तो मंझी हुई हैं ही. अब मराठी सिनेमा को लेकर भी उनका रुझान साफ नजर आ रहा है.
My Blog List
20151126
ूविद्या और गीता बाली
विद्या बालन भगवान दादा पर बन रही एक बायोपिक फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं. इस फिल्म में वह गीता बाली व भगवान दादा के लोकप्रिय गीत शोला जो भड़के गीत पर परफॉर्म करने वाली हैं और उन्होंने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. फिल्म का नाम एक अलबेला रखा गया है. विद्या बालन की पिछली कुछ फिल्में भले ही नाकामयाब हुई हों. लेकिन उनकी प्रतिभा पर सवाल नहीं उठाये जा सकते. चूंकि उन्होंने अपनी दो फिल्मों से ही लोगों को चौंका दिया था और विद्या ने खुद को स्थापित कर लिया था. विद्या की फिल्में नाकामयाब रही हैं. लेकिन शायद शुरुआती दौर में ही उन्होंने जिन परेशानियों से अपनी जगह बनायी थी. जितनी नाकामयाबियों का साथ उन्हें मिला. इसके बाद वर्तमान दौर की असफलता उनके लिए बड़ी असफलता नहीं है. उन्होंने इस दौरान कई अन्य गतिविधियों में खुद को शामिल किया है. हाल ही में चाली ैचैप्लीन पर उन्होंने अलग तरह की प्रदर्शनी की अगुवाही की और अब वह गीता बाली बनने के लिए एक मराठी फिल्म का भी हिस्सा बन रही हैं. विद्या बालन का इस फिल्म में शामिल होना इस बात का प्रमाण है कि उन्हें अब भी अच्छे काम की तलाश है. गीता बाली सा किरदार अन्य अभिनेत्री शायद ही सही तरीके से निभा भी पातीं. चूंकि कद काठी और हाव भाव में विद्या में कई पुरानी अभिनेत्री की झलक नजर आती है. विद्या पुराने दौर की किसी भी अभिनेत्री पर बनने वाले बायोपिक का हिस्सा हो सकती हैं. और फिलवक्त उन्हें ऐसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स करने की सख्त आवश्यकता भी है. विद्या ने अन्य अभिनेत्रियों की तरह खुद को कभी बांधा नहीं है. वे पहेल भी विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म में मराठी आइटम नंबर कर चुकी हैं. इससे यह भी प्रतीत होता है कि वे अन्य भाषाओं को भी गंभीरता से लेती हैं. वे बांग्ला और कन्नड़ भाषाओं में तो मंझी हुई हैं ही. अब मराठी सिनेमा को लेकर भी उनका रुझान साफ नजर आ रहा है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment