20151126

तीन खान व देश

हाल ही में शाहरुख खान ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया. हर साल की तूलना में सिर्फ शाहरुख के चाहनेवालों के लिए ही नहीं, बल्कि सिने प्रेमियों के लिए यह मौका काफी खास रहा. वजह यह है कि इंडस्ट्री के तीन खान जो तीन खेमों में माने जाते हैं. इस साल एक हुए. शाहरुख खान को आमिर खान ने टिष्ट्वटर के माध्यम से बधाई दी और जवाब में शाहरुख खान ने उन्हें घर आने का न्योता दिया. तो वही दूसरी तरफ सलमान खान खुद मन्नत पहुंचे और उन्होंने शाहरुख खान को बधाईयां दीं और साथ में सुल्तान फिल्म के अंदाज में तसवीरें भी लीं. अरसे बाद किसी खान के जन्मदिन पर तीनों खान ने एकता दिखाई है और यह बेहद सकारात्मक संदेश हैं कि तीनों खानों में दोबारा मेल जोल बढ़ रहा है. दरअसल, पिछले लंबे अरसे से इन तीन खानों ने बॉलीवुड पर अपना दबदबा बना रखा है और इनकी हर गतिविधियों पर मीडिया की पैनी नजर होती है. मीडिया को मसाले तब अधिक मिलते हैं, जब तीनों एक दूसरे के बारे में कुछ ऐसी बातें कहें जो एक दूसरे को चुभे. तीनों खान अपने अंदाज में यह करते भी आये हैं. और लंबे समय से तीनों के रिश्ते औपचारिक हो गये थे. लेकिन यह एक बेहतरीन शुरुआत है कि तीनों फिर से एकजुट हों. खास कर ऐसे दौर में जब देश में अलग ही स्थिति कायम हो रही. तीन सुपरस्टार्स और दर्शकों के दिलों में राज करनेवाले तीनों खानों को एकता ही दिखानी चाहिए, ताकि आम लोगों के सामने नेक संदेश जाये. मुमकिन हो तो अगर देश में शांति और धर्म निरपेक्षता के लिए कुछ कदम तीनों द्वारा एक साथ उठाये जाये तो वह बेहतरीन संदेश होगा. इस वक्त इन तीनों का एक मंच पर खड़े होकर शांति का संदेश फैलाना अधिक अनिवार्य है. न कि एक फिल्म में साथ नजर आना. शाहरुख खान के बयान पर जिस तरह से बवाल हो रहे. तीनों एक हो जायें तो इन बेकार की बयानबाजी दम तोड़ सकती है


No comments:

Post a Comment