20151126

पौराणिक शो व महिला

स्टार प्लस पर जल्द ही सिया के राम नामक धारावाहिक की शुरुआत होनेवाली है. यह धारावाहिक सीता के नजरिये से रामायण की कहानी कहने की कोशिश करेगा. यह मेकर्स की कोशिश है. अब तक रामायण में हमने राम को ही परिभाषित किया है. इस लिहाज से स्टार प्लस ने एक अनोखी शुरुआत की है. वरना, पौराणिक कथाओं में भी हमने पुरुषों का ही गुणगान गाया है. ऐसे में सीता के सफर को देखना रोचक होगा. अब तक देवी दुर्गा ही धारावाहिकों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की परिचायक थीं. और धारावाहिकों ने जम कर देवी दुर्गा को एक मार्केटिंग ब्रांड बनाया है. लेकिन अब दौर बदला है और एक नयी सोच के साथ धार्मिक व पौराणिक विषयों पर आधारित धारावाहिकों में परिवर्तन किये गये हैं. इस शो के मेकर्स ने इस बात का भी दावा किया है कि सीता बाद में देवी बनीं. पहले वह आम इंसान ही थीं और इस धारावाहिक में सीता को आम लड़की के रूप में ही दर्शकों के सामने प्रस्तुत करने की कोशिश की जायेगी. इस लिहाज से इस शो की सीता भारी भरकम कपड़ों व गहनों में लदी नजर नहीं आयेंगी. यह एक बेहतरीन शो इस लिहाज से भी हो सकता है कि अगर वाकई शो को बहुत बनावटी और  सजावटी ताम झाम से बचा कर रखा जाये. तभी यह शो को खुद की कसौटियों पर खरा उतरेगा. सीता की जिंदगी के कई अनछुए पहलू हैं, जिनसे कई लोग रूबरू नहीं हैं. लेकिन लोगों को रूबरू होना ही चाहिए. सो, स्टार प्लस इस अनोखी शुरुआत के लिए बधाई का पात्र है. एक दूसरे चैनल पर संतोषी मां नामक धारावाहिक की भी शुरुआत हो रही है. यह धारावाहिक संतोषी मां और उसके भक्त की कहानी पर आधारित है. गौरतलब है कि यह फिल्मों की ही देन है, जिसने संतोषी मां को एक देवी का रूप दिलाया और लोगों ने उन्हें पूजना शुरू किया. अब देखना यह है कि छोटे परदे पर यह महिला सशक्तिकरण कौन सा रूप लेता है.

No comments:

Post a Comment