बिग बॉस के नए सीजन की शुरुआत हाल ही में हुई है। टेलीविज़न की दुनिया के हिट रियलिटी शो के रूप में इस शो ने लोकप्रियता के सारे मापदंडों को तोड़ा है. आप बदनाम हैं तो इस शो में आपके बने रहने के सारे आसार हैं। लेकिन आश्चर्य इस बात से है कि छोटे परदे की वे नायिकाएं जिन्होंने अभी अपना करियर बस शुरू ही किया है। वे भी इस शो का हिस्सा बनने के लिए क्यों लालायित रहती हैं. गौर करें तो इस शो में दिग्नाना जो कि छोटे परदे के हिट शो वीरा से काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं। वे शो में एक मासूम से लड़की के किरदार में थी। उन्हें इस शो से काफी लोकप्रियता मिली है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें किसी नए डेली शॉप का हिस्सा बनने की बजाय बिग बॉस जैसे शो को चुना। चूँकि वे इस बात से वाकिफ हैं कि इस शो की लोकप्रियता कितनी है और इस इंस्टेंट लोकप्रियता को हासिल करने इस शो से जुडी है। लेकिन बिग बॉस के पिछले सीजन के इतिहास पर नजर डालें तो यह जानकारी हासिल होगी कि इस शो में वैसे प्रतिभागी ही शामिल होते हैं , जिनके पास काम के अवसर कम हैं। लेकिन रूपल त्यागी और दिग्नाना अभी नयी उम्र की कलाकार हैं। मुमकिन यह भी है कि इस शो के बाद फिर कोई और शो ही न मिले. तीन महीने के इस सर्कस के बाद इन प्रतिभागियों के बारे में आम दर्शकों की क्या राय बन जाती है , इसकी स्पष्ट तसवीर देखनी हो तो कभी इस शो के प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बन कर देखें। किस तरह पुराने प्रतिभागियों की खिल्ली उड़ाई जाती है. दरअसल , हमें दूसरों की जिंदगी की तांक -झांक में उस वक़्त तक ही दिलचस्पी रहती है , जब तक उसमें ड्रामा हो. यही वजह है कि एक वक़्त के बाद बिग बॉस के प्रतिभागी दर्शकों के दिल से उतरने लगते हैं। चूंकि यही एक मात्र शो है , जहाँ नेक बंदा भी अधिक दिनों तक नेकी नहीं कर सकता। क्यूंकि वह खुद भी एक मनुष्य ही है। और उस चोले के उतरते ही दर्शक उन्हें नापसंद करने लगते हैं। यह भी एक कटु सत्य है कि दर्शक छोटे पर्देके कलाकारों को नही उन्हें किरदारों को पसंद करते हैं। यही वजह है कि उनके लिए राम आज भी अरुण गोविल है और मोहित रैना भगवान महादेव। तो कृष्ण के रूप में लोग नितीश भरद्वाज को नहीं भूले। और जब इस तरह के शो के माध्यम से इन कलाकारों के चेहरे से नकाब उतरता है तो दर्शक उन्हें दोबारा नहीं स्वीकारते। ऐसे भी काम उम्र की लीड किरदार निभाने वाली अभिनेत्रियों के लिए घर से बाहर चुनौती क्या होगी। यह तो आने वाला दौर ही बताएगा /
No comments:
Post a Comment