सलमान खान ने सुनील शेट्ठी की बेटी आथिया और आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को फिल्म हीरो से लांच किया. हाल ही में जब लांचिंग इवेंट के दौरान उनसे पूछा गया कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं तो सलमान ने कहा कि जब मैं हीरो बनने आया था तो एक सूरज ने मेरा हाथ थामा था.उनका इशारा सूरज बड़जात्या की तरफ था और यही वजह है कि अब मेरी कोशिश है कि मैं भी एक सूरज का हाथ थामू. सलमान खान ने यों तो कई नये कलाकारों को मौके दिये हैं. लेकिन यह पहली बार जब किसी फिल्म से वह निर्माता के रूप में दो नये चेहरों को लांच कर रहे हैं. लांचिंग के दौरान आदित्य पंचोली आॅडियंस में थे. और उनके बेटे सूरज जब स्टेज पर आये तो सूरज की आंखों से आंसू निकल पड़े. वे सलमान के गले लग कर काफी देर तक रोये और फिर मीडिया के सामने रूबरू हुए. संभव है कि उनके मन में उस दौरान सिर्फ इस बात की खुशी नहीं रही होगी कि उनकी फिल्म लांच हो रही है और वह हीरो के रूप में सामने आने वाले हैं. बल्कि उनके मन में यह बातें भी उत्पन्न हो रही होंगी कि पहली बार जब वे मीडिया में चर्चा में आये तो वह किसी नकारात्मक कारणों से था. जिया खान की आत्महत्या को लेकर वे काफी विवादों में रहे थे और उस वक्त उन्हें मीडिया ने काफी लथाड़ा था. एकबारगी यह भी उम्मीद लगाई जा रही थी कि सूरज का करियर शुरू होने से पहले ही ढल जायेगा. लेकिन सलमान खान वादे के पक्के हैं और उन्होंने जब यह ठान लिया था तो वे करके ही दिखाते हैं. बहरहाल, सूरज में संभावनाएं दिखती हैं. उम्मीदन वे खरे भी उतरें. मीडिया को आथिया से अधिक सूरज में ही दिलचस्पी थी. वजह यह थी कि आथिया हद से ज्यादा आत्मविश्वासी नजर आ रही थीं. और वे सवालों का जवाब किसी स्थापित अभिनेत्री की तरह ही दे रही थीं. लेकिन मीडिया को पहली बार मासूम चेहरे पर ही प्यार आता ंै. यही हकीकत है.
No comments:
Post a Comment