सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने तीन दिनों में 300 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और माना जा रहा है कि अगले आने वाले हफ्तों में जल्द ही फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी. इसके पहले हफ्ते में रिलीज फिल्म बाहुबली भी बॉक्स आॅफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. मूलत: दक्षिण भारत की यह फिल्म हिंदी में डब की गयी है और हिंदी फिल्मों के दर्शक भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं. गौरतलब है कि बजरंगी भाईजान के लेखक विजय प्रसाद ही बाहुबली के भी लेखक हैं. बाहुबली के निर्देशक एस एस राजमौली के वे पिता हैं. विजय प्रसाद ही कहानी लेकर सलमान के पास गये थे. सलमान ने पूछा भी कि वे राजमौली को यह फिल्म बनाने क्यों नहीं दे रहे तो उनका कहना था कि इस कहानी का हिंदी में बनना जरूरी है. विजय प्रसाद अपने बेटे को उनकी फिल्मों में सहयोग करते हैं. सलमान खान के पिता सलीम खान ने भले ही फिल्म लेखन ने दूरी बना ली है. लेकिन वे अपने बच्चों को अब भी उनकी फिल्म मेकिंग में सहयोग करते हैं. यह सलीम खान की ही सलाह थी कि फिल्म बजरंगी भाईजान के अंत में आज की पार्टी मेरी तरफ से गाना... न रखा जाये. चूंकि जब उन्होंने यह फिल्म देखी तो उन्होंने महसूस किया कि दर्शकों को बजरंगी फिल्म को एक इमोशनल फिल्म के रूप में याद रखना चाहिए और गाना उस भावनात्मक कनेक्ट को कम कर देगा. और यकीनन उनका यह तर्जुबा ही था जो सच भी साबित हो रहा है. बजरंगी को लोग आम सलमान खान की फिल्मों की तरह नहीं देख रहे हैं.दरअसल, हकीकत यही है कि सलमान खान की छवि को किसी ने अगर सही रूप में दर्शाया है तो वह कबीर खान हैं. उन्होंने एक विशालकाय दिखने वाले सलमान के अंदर के बच्चे को पहचान कर उसे परदे पर उकेर दिया है और वह बच्चा सबको भा रहा है.
No comments:
Post a Comment