20150905

टेलीवुड बॉलीवुड रिप्लेसमेंट

तब्बू ने फिल्म फितूर में रेखा की जगह ली है. और इस वजह से लगातार खबरें आने लगी हैं कि इस वजह से दोनों के रिश्तों में दूरियां आ गयी हैं. लेकिन तब्बू ने इन सारी बातों को नकारते हुए कहा है कि वे रेखा को उस दौर से जानती हैं, जब उन्होंंंने खुद फिल्मों में कदम भी नहीं रखा था.तब्बू उस वक्त केवल 12 साल की थीं, जब उनकी बहन फराह ने अपने करियर की शुरुआत की थी और फराह की पहली फिल्म फासले में रेखा भी हिस्सा थीं और रेखा उस वक्त से तब्बू के परिवार की बेहद करीबी हैं. खासतौर से तब्बू की मां रेखा की फैन हैं. सो, तब्बू ने इन बातों से साफ इनकार किया है कि महज इस बात से हम दोनों के रिश्तों में दरार नहीं आ सकती.हाल ही में रितेश से भी बातचीत हुई और उनका मानना है कि रिप्लेस्पमेंट शब्द मीडिया के गढ़े हुए हैं और इसकी वजह से कभी कलाकारों के रिश्तों में दरार नहीं आती. उन्होंने भी फिल्म बैंकचोर में कपिल शर्मा की जगह ली है. लेकिन इससे उनके रिश्ते कपिल के साथ बदले नहीं हैं. वे अब भी मधुर ही हैं. सलमान खान ने फिल्म शुद्धि को न कहा और फिर वरुण फिल्म का हिस्सा बने. लेकिन इससे वरुण और सलमान के रिश्तों में दूरियां नहीं आयी हैं. लेकिन वही दूसरी तरफ गौर करें तो टेलीविजन की दुनिया में  रिश्ते रिप्लेसमेंट के आधार पर ही अधिक टिके हैं. टेलीविजन की दुनिया में अगर कोई कलाकार किसी कलाकार को रिप्लेस करता है तो वह उनसे बातचीत करना तो दूर उनकी तरफ देखना भी पसंद नहीं करतें. दरअसल, हकीकत यह है कि फिल्मों की दुनिया में असुरक्षा की भावना कलाकारों में कम है और इसकी वजह यह भी है कि बॉलीवुड के कलाकार जानते हैं कि एक जायेगी तो दूसरी फिल्म आयेगी. लेकिन छोटे परदे पर कलाकार की लोकप्रियता की उम्र सीमित होती है और संघर्ष का वक्त लंबा. सो, वे ऐसे हालात में निराश होजाते हैं

No comments:

Post a Comment