20150905

अभिनेत्री की डिमांड

खबर है कि कंगना रनौट ने फिल्म झांसी की रानी के मेकर्स से 11 करोड़ रुपये की मेहनताना फीस की मांग की है और इस पर अब तक निर्माता ने हामी नहीं भरी है, क्योंकि वह जानते हैं कि अगर कंगना की फीस पर हामी भरी गयी तो उन्हें भविष्य में भी बाकी अभिनेत्रियों की फीस बढ़ानी होगी. गौरतलब है कि फिल्म हीरोइन के लिए करीना कपूर ने सात करोड़ की फीस ली थी और उस वक्त वह सबसे ज्यादा मेहनताना लेने वाली अभिनेत्रियों में से एक थी. फिलवक्त कंगना और दीपिका पादुकोण सबसे महंगी फीस लेने वाली अभिनेत्रियां हैं. उनके बाद प्रियंका का नंबर आता है. दरअसल, अभिनेत्रियों की फीस को लेकर लंबे समय से विवाद है और 100 सालों के हिंदी सिनेमा के इतिहास के बावजूद अब तक यह खाई कम नहीं हुई है. जहां अभिनेता 50 करोड़ से भी अधिक फीस की मांग करते हैं और उनकी मांग पूरी भी होती है. कंगना की फीस को लेकर अब भी कुछ निर्णय नहीं लिया गया है. वजह स्पष्ट है कि निर्माता इस बात से वाकिफ हैं कि अगर उन्हें किसी एक फिल्म में अभिनेत्री की डिमांड माननी पड़ी तो आगे भी वही स्तर तय हो जायेगा और आनेवाले दौर में अभिनेता फिर अपनी फीस और अधिक बढ़ायेंगे. इससे निर्माताओं के लिए परेशानी खड़ी होगी. सो, वे इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि वे फिलवक्त फीस नहीं बढ़ायेंगे. दीपिका पादुकोण, कंगना रनौट, प्रियंका इन बातों को स्वीकारती आयी हैं कि उन्हें इस बात की तकलीफ होती है कि अब भी अभिनेताओं से उनकी फीस काफी कम है. जबकि वे भी मेहनत करती हैं. गौर करें तो बाजीराव मस्तानी के लिए दीपिका ने भी शारीरिक रूप से खुद को तैयार किया है. उन्होंने कई तरह के प्रशिक्षण लिये हैं. ऐश्वर्य राय ने जज्बा में खतरनाक स्टंट किये हैं. लेकिन इसके बावजूद अब भी उनके इन कारनामों की अनदेखी ही हो रही है. 

No comments:

Post a Comment