सलमान खान फिल्म हीरो से आथिया शेट्ठी और सूरज पंचोली को लांच कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म का ट्रेलर भी लांच किया. सलमान खुद इस बात का खास ख्याल रख रहे थे कि उनकी लांचिंग किस तरह से करनी है, गौर करें तो सलमान की फिल्म शुक्रवार को परदे पर आ रही है और उन्होंने ठीक एक दिन पहले हीरो की लांचिंग की है. जाहिर है, वे इस बात से वाकिफ हैं कि बजरंगी भाईजान के कितने दर्शक हैं और उन तक किस तरह अपने होम प्रोडक् शन की अगली पेशकश हीरो को भी लोगों के सामने लाना है. बजरंगी भाईजान सिर्फ सलमान के होम प्रोडक् शन के लिए ही नहीं, बल्कि अन्य प्रोडक् शन हाउस की फिल्मों की झलकियां लेकर भी आ रहा है. संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी का ट्रेलर भी इसी दिन रिलीज हो रहा है. खबर है कि फिल्म रईस का टीजर भी इसी फिल्म के साथ किया जायेगा. शाहरुख खान ने फैन फिल्म का टीजर बजरंगी की रिलीज से कुछ दिनों पहले किया है. बजंरगी अपने स्वभाव में पालनहर्ता माने जाते हैं और सबका बेड़ापार लगाने वालों में से हैं. फिल्म इंडस्ट्री यों भी आंकड़ों व अनुमानों पर बहुत आश्रित है. मुमकिन है कि सबके जेहन में यह बात स्पष्ट होगी कि बजरंगी का दर्शक वर्ग बड़ा है और शायद यही वजह है कि सभी इस बड़े मौके की तलाश कर रहे हैं. सलमान खुद अपनी फिल्म के साथ साथ दर्शकों का ध्यान हीरो की तरफ भी करना चाहते हैं. हालांकि यह भी स्पष्ट है कि सलमान व्यवसायिक सोच से अधिक आपसी रिश्तों को तवज्जो देते हैं और शायद यह वजह रही होगी कि वे चाहते हैं कि ये दोनों नये चेहरे लोगों तक पहुंचें.लेकिन शेष अन्य बड़े बैनरों ने यह मौका इसलिए चुना है. चूंकि वे फिल्म के साथ साथ अपनी फिल्मों की भी चर्चा सुनना चाहते हैं और इसे लोकप्रिय बनाना चाहते हैं. यह एक दिलचस्प मौका है.
No comments:
Post a Comment