20150905

कमबैक और सक्षम होने का प्रमाण

 ऐश्वर्य राय की नयी फिल्म जज्बा का हाल ही में ट्रेलर लांच हुआ है. इस फिल्म से लंबे अरसे के बाद ऐश्वर्य बड़े परदे पर वापसी कर रही हैं. फिल्म में वह केंद्रीय भूमिका में हैं. वह स्पष्ट नजर आ रहा है. फिल्म में वह एक वकील की भूमिका में हैं. खबर है कि वे फिल्म में एक गीत भी गा रही हैं. इन दिनों यों भी बॉलीवुड में लगभग हर अभिनेता व अभिनेत्री प्लेबैक सिंगिंग में हाथ आजमा रहे हैं. अगर पूरे ट्रेलर पर गौर किया जाये तो यह स्पष्ट है कि निर्देशक ऐश्वर्य राय के इस कमबैक को खास बनाना चाहते हैं. ऐश्वर्य हमेशा सुर्खियों में रही हैं. जब वे फिल्में कर रही थीं या फिर जब उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया. वे हमेशा खबरों में बनी रही हैं. शायद इन्हीं बातों को निर्देशक से जेहन में पूरी तरह रखा है. लेकिन अब तक का इतिहास देखें तो श्रीदेवी व कुछ अभिनेत्रियों के अलावा कमबैक फिल्मों में अभिनेत्रियों ने खास कमाल नहीं दिखाया है. इसकी एक बड़ी वजह यह भी हो जाती है कि कमबैक करते समय अभिनेत्रियों के दिमाग में यह बात होती है कि वे एक  ही फिल्म में वे सारे कारनामे कर लें जो उन्होंने अब से पहले नहीं किये हैं. वे खुद को दोबारा साबित करने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी रहती हैं. रानी मुखर्जी की फिल्म अय्या में हालांकि रानी मुखर्जी ने खुद को एक नये रूप में प्रस्तुत किया था. इस फिल्म में उनका बेली डांस काफी लोकप्रिय हुआ. निस्संदेह ऐसे प्रयासों में अभिनेत्रियां खुद में भी कुछ अलग तलाश की कोशिश में होती हैं और कई बार उन्हें आकार भी मिलता है. लेकिन कई बार इस नयी छवि को गढ़ने में वे कामयाब नहीं हो पाती. दरअसल, अभिनेत्रियों पर अभिनेताओं से अधिक दबाव हमेशा ही बना होता है. सो, अभिनेत्रियां इस स्थान पर आकर यही कोशिश करती हैं कि वे खुद को सर्वश्रेष्ठ और सक्षम प्रस्तुत कर सकें और इसी कवायद में वे सारे नुस्खे आजमा लेती हैं. 

No comments:

Post a Comment