20150905

रईस का फर्स्ट लुक

स्टार प्लस पर इन दिनों डांस प्लस की शुरुआत हुई है. यह शो पूरी तरह से डांस को समर्पित है. इस शो में रेमो जज की भूमिका में हैं और तीन कैप्टन धर्मेश, शक्ति और सुमित हैं. जो अपनी अपनी टीमों को दक्ष कर रहे हैं. शो में होस्ट की भूमिका में राघव हैं. राघव भी बेहतरीन डांसर हैं. डांस प्लस के आगामी कुछ एपिसोड को देखने के बाद यह स्पष्ट रूप से नजर आ रहा कि इस शो के मेकर्स ने इस बात का खास ख्याल रखा है कि शो में शो के कांसेप्ट के मुताबिक सभी दक्ष कोरियोग्राफरों को ही जज से लेकर होस्ट तक की कुरसी दी गयी है. आमतौर पर होस्ट की भूमिका में किसी ग्लैमरस चेहरे को जगह दी जाती है. उनका डांस या सिंगिंग जैसी विधाओं से कोई लेना देना नहीं होता. निस्संदेह कुछ होस्ट इसे भलिभांति निभाते भी हंै. किसी दौर में अन्नू कपूर अंत्याक्षरी लेकर आते थे. वे प्रतिभागियों से अधिक गाने में माहिर थे. सो, वे उस शो के लिए बिल्कुल परफेक्ट नजर आते थे. उन्होंने मेरी आवाज सुनो की भी एंकरिंग की थी. सोनू निगम और शान ने सारेगामापा जैसे शोज की एंकरिंग की. इसे आगे उदित नारायण के बेटे ने बढ़ाया. हाल के सीजन में वे होस्ट बने. लेकिन पिछले कुछ सालों में जितनी तेजी से रियलिटी शो का स्वरूप बदला है. उतनी ही तेजी से शो के होस्ट के चुनाव के तरीकों में भी बदलाव आया है. डांस प्लस में अब तक  उस ग्लैमरस सोच को बदला है. और वाकई रेमो अपनी टीम के साथ मिल कर कुछ नया और बेहतर रचने की कोशिश कर रहे हैं. उम्मीद है कि आगे भी उन पर टीआरपी बढ़ाने के लिए या  बेतुकी बातें करने के लिए चैनल की तरफ से दबाव न बढ़े. अगर वाकई यह मुमकिन होता है कि तो डांस प्लस हाल के दौर में प्रसारित होने वाले रियलिटी शो में अब तक का श्रेष्ठ रियलिटी शो होगा. रेमो प्रभुदेवा के खोज हैं.शक्ति, धर्मेश रेमो के. सो, आनेवाले समय में ये भी नयी विरासत बनाये.

No comments:

Post a Comment