आमिर खान ने तय किया है कि वे अपने शो सत्यमेव जयते की शुरुआत माउंटेन मैन दशरथ मांझी के घर जाकर करेंगे. पिछले सीजन में दशरथ मांझी के बारे में थोड़ी चर्चा हुई थी. उस वक्त आमिर को दशरथ मांझी के योगदान के बारे में जानकारी मिली थी और वे उनसे इस कदर प्रभावित हुए कि उन्होंने तय किया कि वे उनके परिवार से मिलेंगे. ताकि उनके बारे में वह जानकारी हासिल कर सकें. बी टाउन में तो इस बात को लेकर चर्चा भी शुरू हो गयी है कि हो सकता है कि भविष्य में आमिर दशरथ मांझी पर किसी फिल्म का निर्माण करें. हालांकि अभी बातें हवा में ही हैं. लेकिन आमिर का वहां जाना और दशरथ मांझी के बारे में जानकारी हासिल करना. उनमें दिलचस्पी लेना इस बात की तो तसल्ली दिलाता है कि ऐसी शख्सियत सुपरस्टार्स को प्रभावित करती है. पिछले कई सालों से दशरथ मांझी को लेकर कई फिल्में बन रही हैं. लेकिन अब तक किसी भी फिल्म का प्रदर्शन मुमकिन नहीं हो पाया है. दशरथ मांझी पर फिल्म को लेकर जंग छिड़ने की वजह यही है कि यह एक महानतम शख्सियत की जिंदगी पर बनी कहानी है, जिसके बारे में बिहार से बाहर लोगों को कम जानकारी है. इन दिनों यह ट्रेंड है कि ऐसी कहानियां जब सेलोलॉयड परदे पर आती हैं कि उन्हें दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. खासतौर से मेट्रो के दर्शक और जाहिर सी बात है यही मुनाफा का जरिया भी है. शायद यही वजह है कि इन दिनों ऐसे विषयों को लेकर होड़ मची हुई है. वास्तविकता तो यह है कि वाकई दशरथ मांझी जैसे शख्स पर एक अदद और ईमानदार फिल्म की जरूरत है. आमिर खान जैसे अभिनेता ऐसी फिल्मों के साथ हर रूप में न्याय कर सकते हैं. अगर वाकई कभी उनके मन में यह ख्याल आये तो .चूंकि आमिर कर्मशियल मुनाफे के साथ साथ फिल्म को विषयपरक अहमियत भी दे पायेंगे.
nice post...
for more latest tips and tricks in hindi please visit:https://hindidea.blogspot.com