20140217

छुपी मसीहा


अभिनेत्री नीतू चंद्रा के फेसबुक वॉल स्टेटस से आज एक अनोखी जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि एक बुजुर्ग महिला उन्हें मिली, जिसने यह बताया कि उसका अपने परिवार वाले ख्याल नहीं रखते. एकता कपूर उसे हर महीने 1 हजार रुपये देती है और इसी से गुजारा चलता है. बुजुर्ग महिला ने नीतू से अनुरोध किया कि वह उसे एकता कपूर के आॅफिस तक पहुंचा दे. नीतू वहां पहुंची तो उन्होंने देखा कि वैसी कई और महिलाएं और लोग भी वहां मौजूद थे. और सभी ने बताया कि हर महीने की पहली तारीख को एकता कई जरूरतमंदों की मदद करती है. एकता कपूर का यह चेहरा पहली बार सामने आया है. वरना, एकता कपूर को लेकर जो आम अवधारणा लोगों में है वह यही है कि वह काफी गुस्सैल स्वभाव की हैं. साथ ही कई लोगों को उनसे कई तरह की शिकायतें भी हैं. लेकिन अगर एकता इस तरह की चैरिटी कर रही हैं और वह भी बिना किसी शोर शराबे के तो वाकई वह काबिलएतारीफ हैं. मुंबई में जहां कलिना में मेरा कार्यालय है. वहां मैं पिछले चार सालों से जरूरतमंदों की ऐसी ही भीड़ देखती हूं. एक दाढ़ीवाला व्यक्ति आता है और वह उन लोगों की मदद करके चला जाता है. पूछने पर जानकारी मिली कि कोई व्यक्ति है, जो दुबई में रहता है और उसके पास अफराद पैसे हैं. वह खुद सामने आना नहीं चाहता, इसलिए वह अपने किसी भरोसेमंद आदमी से यह पूण्य का काम करता है. दरअसल, हकीकत भी यही है कि पूण्य वास्तविकता में तभी पूण्य है, जब आप उसकी चर्चा न करें. सलमान खान भी अपनी चैरिटी के बारे में शोर नहीं करते. लेकिन चूंकि वह सुपरस्टार हैं. लोगों तक इस बात की जानकारी पहुंच ही जाती है. लेकिन ऐसे भी कई नाम हैं, जो वाकई में पूण्य का काम कर रहे हैं. और जैसा कि ओह माइ गॉड में उमेश ने दर्शाने की कोशिश की है कि असल में पूजा यही है. सच है.

No comments:

Post a Comment