20140217

क्षमता का हनन


कट्रीना कैफ को फिल्म धूम 3 में खास अभिनय करने का मौका नहीं मिला है. लेकिन उन्होंने फिल्म के गीत कमली कमली...में अपने डांसिंग हुनर को दिखाने की पूरी कोशिश की है. उनकी मेहनत उस गीत में साफ दिखाई दे रही है. उन्होंने जिस खूबसूरती से अपने पूरे शरीर का इस्तेमाल इस गीत में किया है और जिस तरह के मूव्स किये हंै. वह आसान नहीं था. उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की है. वह नजर भी आ रहा. लेकिन अफसोस इस बात का है कि फिल्म के मेकर ने कट्रीना का इस्तेमाल केवल फिल्म में ग्लैमर गुड़िया के रूप में किया है. उन्हें सिर्फ फिल्म के चंद दृश्यों में दिखने का मौका मिला है. कट्रीना मेहनती हैं. उनके सभी निर्देशक मानते हैं. मैंने जब उनसे यह सवाल पूछा कि उन्होंने हिंदी सिनेमा को ही क्यों चुना? तो उनका जवाब था कि वह चुनौतियां पसंद करती हैं. जैसे उनके भाई करते हैं और उन्होंने चुनौतियां न सिर्फ पूरी की है बल्कि खुद मेहनत से इंडस्ट्री में जगह बनायी. वह खुद मानती हैं कि उनकी कई कमजोरियां हैं, लेकिन इसके बावजूद वे कोशिश जारी रख रही हैं. लेकिन सिर्फ एक गाने और चंद दृश्यों के लिए उनसे इतनी मेहनत करवाया जाना कहां तक उचित है. दरअसल, कट्रीना का इस्तेमाल ठीक उसी तरह हो रहा है, जैसे विदेशी फिल्मों में भारतीय अभिनेत्री का. उन्हें दीपिका से सीख लेनी चाहिए कि उन्होंने फास्ट एंड फ्यूरियस सिर्फ इसलिए छोड़ी क्योंकि उसमें उनका किरदार अहम नहीं था. कट्रीना मानती हैं कि  उन्हें जिंदगी न मिलेगी दोबारा और न्यूयॉर्क जैसी फिल्मों को वह खुद से कनेक्टेड मानती हैं, चूंकि इन फिल्मों में उनके लिए अपनी क्षमता को दिखाने का काफी मौका था. खुद कट्रीना को अब सचेत हो जाना चाहिए. अब उन्हें और ग्लैमर के नाम पर इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. बड़े बैनर उनकी क्षमता का सही प्रयोग नहीं कर रहे .

No comments:

Post a Comment